DNA टेस्ट ने तबाह किया परिवार! जिस बेटी को 17 साल से पाल रहे वो निकली गैर, Reddit यूजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
रेेडिट पर एक यूजर ने बताया कि मैं अपने बच्चे और पति के साथ सास-ससुर के घर खाने पर गई थी, मेरी सास ने एक लिफाफा दिया, जिसमें मेरी दुनिया पलट गई. इसमें 17 साल की मेरी बेटी की डीएनए रिपोर्ट थी, जिसमे पता चला कि वह मेरी असली बेटी नहीं है.

Reddit Viral Pots: बच्चे के असली माता-पिता का पता लगाने के लिए डॉक्टर अक्सर डीएनए टेस्ट करते हैं, लेकिन कई बार यह एक बसे बसाए परिवार को तोड़ देता है. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर्स ने इस पूरी घटना के बारे में बताया है. जब वह अपने बच्चों और पति के साथ सास-ससुर से मिलने उनके डिनर पर गई तो एक पल में उनकी दुनिया पलट गई.
महिला की सास ने खाने की टेबल पर 17 साल पुराना एक राज खोला, जिससे पूरा परिवार दंग रह गया. रेडिट यूजर ने बताया उसकी 17 साल की बेटी की डीएन टेस्ट रिपोर्ट थी, जिसमें साफ लिखा था कि वह उसकी असली बेटी नहीं है.
क्या है मामला?
महिला ने अपनी पोस्ट में खुलकर बताया कि लगभग 20 साल पहले, अपनी बेटी के जन्म से पहले, वह एक हिंसक घर में घुसपैठ के दौरान बलात्कार की शिकार हुई थीं उस समय, वह और उनके पति बच्चे के लिए प्रयास कर रहे थे. जब उन्होंने घटना के बाद पता किया कि वह गर्भवती हैं, तो यह जानना संभव नहीं था कि बच्चा उनके पति का था या बलात्कार का परिणाम. उन्होंने अपने पति को डीएनए टेस्ट करवाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह उन्हें प्यार करते हैं और बच्चे को अपना मानेंगे. लेकिन उसकी सास ने चुपके से बच्ची का डीएनए टेस्ट कराया और सच पता चल गया. 17 साल बाद बुजुर्ग महिला ने इसका राज सबके सामने खोल दिया.
लिफाफे में छुपा था राज
डिनर की टेबल पर लिफाफा खुला तो टेस्ट रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि 17 साल की बेटी लड़की, जिसे उस व्यक्ति ने जन्म से पाला था, उससे कोई जैविक संबंध नहीं था. मां यह उनके जीवन के उस अध्याय की दर्दनाक वापसी थी जिसे उन्होंने पीछे छोड़ने की कोशिश की थी.
मां बेटे के रिश्ते में आई दरार
सच सामने आने के बाद मां-बेटे के रिश्ते में दरार आ गई. उन्होंने उनसे पूरी तरह से बात करना बंद कर दिया, बार-बार किए गए माफी और फोन कॉल्स इग्नोर कर दिया. महिला को इस बीच वह करना पड़ा जो कोई मां नहीं करना चाहती. उसने अपनी बेटी के साथ बैठी और समझाया कि वह हिंसा से पैदा हुई थी.
उनकी बेटी ने सच जानकारी अपनी मां का साथ दिया. उसने उस व्यक्ति से अपने प्यार की पुष्टि की जिसने उसे पाला, उसे अपना असली पिता कहा. समय के साथ महिला और उनके पति ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ भी सच्चाई शेयर की, जिन्होंने समान समझ के साथ प्रतिक्रिया दी.