Begin typing your search...

रामलला के दरबार में दिखेंगे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क! जानें साथ में कौन- कौन

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून 2025 में भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे और सर्वोटेक जैसी भारतीय कंपनियों के साथ व्यापारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे. यह दौरा 1 से 6 जून तक चलेगा.

रामलला के दरबार में दिखेंगे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क! जानें साथ में कौन- कौन
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 May 2025 1:21 AM IST

टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे दुनिया के सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के मालिक एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अगले महीने भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एरोल मस्क 1 जून से 6 जून 2025 तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वह धार्मिक और व्यावसायिक दोनों स्तरों पर कई खास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

रामलला के दर्शन की तैयारी

एरोल मस्क की भारत यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण अयोध्या की धार्मिक यात्रा मानी जा रही है. वह अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इसे मस्क परिवार की भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था की ओर झुकाव के रूप में देखा जा रहा है.

ताजमहल भी देख सकते हैं

सूत्रों के अनुसार, एरोल मस्क का प्लान आगरा में ताजमहल का दीदार करने का भी है, हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस यात्रा के दौरान एरोल मस्क व्यापारिक उद्देश्यों से भी सक्रिय नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वह भारत की एक प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी सर्वोटेक के ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए वे कई अहम बैठकों में भाग लेंगे. इससे भारत के स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी सेक्टर में मस्क परिवार की भागीदारी के संकेत मिल रहे हैं.

एलन मस्क से रिश्ते तनावपूर्ण

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून 2025 में भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे और सर्वोटेक जैसी भारतीय कंपनियों के साथ व्यापारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे. यह दौरा 1 से 6 जून तक चलेगा.

दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क और उनके पिता एरोल मस्क के रिश्ते कभी भी सहज नहीं रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों के बीच संवाद बहुत कम होता है और विचारों में तीखा विरोध भी है. बावजूद इसके, एरोल मस्क की यह भारत यात्रा खुद में एक बड़ा ग्लोबल इवेंट बन सकती है.

अगला लेख