मैनेजर किसने बना दिया... कर्मचारी ने बॉस से मांगी एक दिन की मेडिकल लीव, टूटी-फूटी अंग्रेजी में रिप्लाई पढ़कर लोटपोट हुए यूजर्स
Reddit Post Viral: Reddit यूजर की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह बॉस से छुट्टी मांग रहा है. इस पर उसके उसके बॉस ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में जवाब दिया. मैनेजर ने कहा, आपको अनुशासन किसने सिखाया? (Who taught you discipline?). इसलिए'छुट्टी मांगते समय इस बात का ध्यान रखना, इससे दोनों दिनों की सैलरी कटेगी'.

Reddit Post Viral: सोशल मीडिया पर ऑफिस कल्चर और लीव पॉलिसी को लेकर आए दिन लोग चर्चा करते हैं. कभी कोई बॉस, तो कभी HR के रूल्स के बारे में बताया है. इन दिनों Reddit यूजर की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से मैनेजर से छुट्टी मांग रहा है.
वायरल पोस्ट में मजेदार यह रहा है कि कर्मचारी को उसके बॉस ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में जवाब दिया. अब सोशल मीडिया पर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं. साथ ही कंपनियों में हायरिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं कि किसी को भी मैनेजर बना दिया.
Reddit पोस्ट वायरल
एक Reddit पोस्ट शेयर की जिसका टाइटल था, What should I do with this kind of Manager? पोस्ट में एक वर्कर और उसके मैनेजर के बीच बातचीत हुई. यूजर ने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीशॉर्ट भी शेयर किया. उसने बॉस से कहा कि वह बीमार है और उसे बैठने में परेशानी हो रही है. इसलिए ऑफिस नहीं आ पाएगा.
उसने डॉक्टर की रिपोर्ट व दवा की पर्ची भी बॉस को भेजी और उसने सिर्फ एक दिन की मेडिकल लीव मांगी. पोस्ट में लिखा, मैं लंबे समय तक बैठ या खड़ा नहीं हो सकता... प्लीज आज के लिए मेडिकल लीव दें. जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने फिर लिखा कि हालत अब भी ठीक नहीं है.
बॉस का रिप्लाई
कर्मचारी के मैनेजर ने उसकी परेशानी को समझने की जगह उसे डांटने लगा. मैनेजर ने कहा, आपको अनुशासन किसने सिखाया? (Who taught you discipline?). इसलिए'छुट्टी मांगते समय इस बात का ध्यान रखना, इससे दोनों दिनों की सैलरी कटेगी'.
कर्मचारी ने माफी मांगते हुए कहा, प्लीज मेरी हालत को समझिए, मैं सिर्फ बीमारी की वजह से रिक्वेस्ट कर रहा हूं. मैं तबीयत की वजह से ऑफिस नहीं आने की जानकारी नहीं दे पाने के लिए खेद है.
मैनेजर को बस काम की चिंता
शख्स ने बार-बार बॉस से रिक्वेस्ट की लेकिन वह नहीं माना. उसने जवाब में कहा, आपका काम कौन करेगा? (Who will do your business?) जितना ज्यादा आप अपनी जिम्मेदारी से भागेंगे, उतनी मुश्किलें बढ़ेंगी. पहले 10 दिन की बात हो और आप अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. कर्मचारी ने कहा कि वह काम छोड़ना नहीं चाहता, बस ठीक होकर लौटना चाहता है. उसने कहा मैं ऑफिस आकर सारा काम खत्म कर दूंगा सर आप परेशान मत होइए.
यूजर्स का रिएक्शन
पोस्ट पर एक ने लिखा, बस इतना कह दो कि आज मैं बीमार हूं और सो जाओ यार. ये क्या कल्चर है व्हाट्सऐप का? एक ऑफिशियल ईमेल भेजो और फोन बंद कर दो. दूसरे ने कहा, आप अपने मैनेजर को सर क्यों कहते हैं? क्या आपकी कंपनी में ऐसा होता है? इस तरह के कई कमेंट्स पोस्ट पर आए हैं.