Begin typing your search...

Bigg Boss 19 में टेडी टास्क ने मचाया हंगामा, मालती चाहर की गलती से घरवालों को रहना पड़ेगा भूखा! | Watch Promo

पिछले एपिसोड में घरवालों के बीच कई इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले थे. वहीं वीकेंड के वार में एक टास्क के दौरान बताना था कि कौन किसका चमचा है? जिसपर एक एक घरवालों ने अपने-अपने हिसाब से नाम लिया. माहौल तो तब बिगड़ गया जब कुनिका ने नीलम को तान्या की चमची बताया.

Bigg Boss 19 में टेडी टास्क ने मचाया हंगामा, मालती चाहर की गलती से घरवालों को रहना पड़ेगा भूखा! | Watch Promo
X
( Image Source:  X : @BiggBoss )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Oct 2025 1:17 PM

'बिग बॉस 19' का सफर दिन-ब-दिन और दिलचस्प होता जा रहा है. इस सीजन की थीम 'इस बार चलेगी घरवालों की सरकार' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. सलमान खान के होस्ट करने की वजह से शो में ग्लैमर, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का तड़का हमेशा बना रहता है. 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ यह सीजन अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, दोस्तियां और टास्क की टक्कर सब कुछ देखने को मिल रहा है.

हाल ही में शो के नए प्रोमो में एक नया टास्क दिखाया गया है- 'टेडी टास्क', जो इस हफ्ते के रेशन टास्क का हिस्सा है. इस टास्क ने घर में काफी तनाव और ड्रामा बढ़ा दिया है. इस टास्क में घरवालों को एक बड़े से टेडी बियर को मिलकर संभालना होता है. शर्त यह है कि टेडी किसी भी हालत में जमीन या किसी सतह को छूना नहीं चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो घरवालों के वीकली रेशन से कटौती हो जाएगी यानी अगर गलती हुई तो पूरे हफ्ते खाना कम पड़ेगा!

क्या है टेडी टास्क?

टास्क की कमान इस बार नेहल चुडासमा के हाथों में थी, जिन्हें सभी पर नज़र रखनी थी कि कोई नियम तो न तोड़े. शुरुआत में सब कुछ सही चल रहा था कंटेस्टेंट्स जैसे अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, बसीर अली, और मालती चहर बारी-बारी से टेडी पास कर रहे थे. लेकिन जैसे ही टर्न आया वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर का, सब कुछ गड़बड़ा गया. मालती ने कैजुअल और थोड़े लापरवाह अंदाज़ में टेडी को पकड़ा और फिर गलती से वह नीचे गिर गया. टेडी के गिरते ही घर में हड़कंप मच गया! बसीर अली गुस्से में चिल्लाए, 'तुम्हारी वजह से हम सबको भूखा रहना पड़ेगा! वहीं नेहल चुडासमा ने भी मालती को फटकार लगाई कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी को हल्के में क्यों लिया?. मृदुल तिवारी ने तो साफ कह दिया, 'मैंने इतनी खराब परफॉर्मेंस आज तक नहीं देखी.' इस बहस के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. कुछ घरवाले मालती के सपोर्ट में आए, तो कुछ उनके खिलाफ. इस झगड़े ने घर को दो ग्रुप्स में बांट दिया एक वो जो टीम स्पिरिट की बात कर रहे थे और दूसरे वो जो सजा की मांग कर रहे थे.

पिछले एपिसोड का हाल

पिछले एपिसोड में घरवालों के बीच कई इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले थे. वहीं वीकेंड के वार में एक टास्क के दौरान बताना था कि कौन किसका चमचा है? जिसपर एक एक घरवालों ने अपने-अपने हिसाब से नाम लिया. माहौल तो तब बिगड़ गया जब कुनिका ने नीलम को तान्या की चमची बताया. जिसके बाद दोनों की बहस हो गई. इसके बाद शहबाज जो फरहाना को न सिर्फ अच्छी दोस्त मानते है बल्कि उन्हें अपनी बहन बनाया शो में. उन्होने फरहाना को नेहल का चमचा कहा. यह सुनने के बाद फरहाना काफी नाराज रही और 13 अक्टूबर के बीते एपिसोड में शहबाज से भिड़ते हुई दिखाई दी. इस बीच नीलम ने भी अपना पक्ष रखा और फरहाना को जमकर खरी खोटी सुनाई.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख