Begin typing your search...

कर ये रहा शर्म मुझे आ रही है.... KBC के जूनियर कंटेस्टेंट के व्यवहार पर नाराज भोजपुरी स्टार Rani Chatterjee

'रानी की प्रिया ब्यूटी पार्लर', 'मायके की टिकट कटा दी पिया', 'जय मां सतोषी' के लिए जानी जाती भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन के फेवर में आई है. दरअसल KBC 17 से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हॉट सीट पर एक 10 साल का बच्चा आया. जिसने काफी हद तक मिसबिहेव किया.

कर ये रहा शर्म मुझे आ रही है.... KBC के जूनियर कंटेस्टेंट के व्यवहार पर नाराज भोजपुरी स्टार Rani Chatterjee
X
( Image Source:  Instagram : amitabhbachchan, ranichatterjeeofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Oct 2025 12:05 PM

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में एक 10 साल के बच्चे के व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखने के बाद रानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, 'यह देखकर मुझे शर्मिंदगी महसूस हो रही है.' दरअसल, इस शो में 10 साल का एक कंटेस्टेंट, इशित भट्ट, हॉट सीट पर बैठा था. इस बच्चे ने शो के दौरान इतना आत्मविश्वास दिखाया कि वह बिना ऑप्शन्स सुने ही सवालों के जवाब दे रहा था. शो के दौरान इशित का व्यवहार इतना तेज-तर्रार था कि एक मौके पर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया.

लेकिन कई दर्शकों को इशित का यह रवैया 'बदतमीजी' भरा लगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ बच्चे की आलोचना करने लगे, बल्कि उसके माता-पिता पर भी सवाल उठाने लगे. लोगों का कहना है कि बच्चे की परवरिश में कमी रही होगी, जिसके कारण उसका व्यवहार ऐसा था. रानी चटर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर केबीसी 17 का एक वीडियो शेयर किया और इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, 'यह कैसी शिक्षा दी जा रही है? यह देखकर बहुत बुरा लग रहा है कि हमारी आने वाली जनरेशन ऐसी है. अब मुझे लगता है कि मेरे घर के बच्चे कहीं ज्यादा अच्छे और तमीजदार हैं.'

मुझे रूल मत बताइए

रानी ने यह भी बताया कि शो की शुरुआत में इशित ने अमिताभ बच्चन से कहा था, 'मुझे नियम मत बताइए, मुझे सब पहले से पता है.' लेकिन बाद में जब रामायण से जुड़ा एक सवाल आया, तो इशित उसका जवाब नहीं दे सका. इस बात ने सोशल मीडिया पर और चर्चा छेड़ दी, जहां यूजर्स ने बच्चे की परवरिश पर सवाल उठाए और कहा कि माता-पिता ने उसे सही संस्कार नहीं दिए. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की एक जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग की बदौलत इस इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है. उनकी कई फिल्में दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई हैं.

कौन हैं भोजपुरी स्टार रानी चैटर्जी

उनकी कुछ चर्चित फिल्मों में 'रानी की प्रिया ब्यूटी पार्लर', 'मायके की टिकट कटा दी पिया', 'जय मां सतोषी', और 'चुगखोर बहुरिया' शामिल हैं. इसके अलावा, उनकी नई फिल्म 'परिणय सूत्र' का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रानी न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल, जैसे जिम वर्कआउट के वीडियो और तस्वीरें, शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रही हैं और जिम से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. रानी चटर्जी की मेहनत और टैलेंट ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा में एक ऐसा नाम बना दिया है, जो लाखों दिलों पर राज करता है.

अगला लेख