Begin typing your search...

छटपटाकर कर्मचारी ने तोड़ा दम, मालिक करता रहा हिसाब-किताब; आगर मालवा में शख्स की हार्ट अटैक से मौत

Agar Malwa News: आगर मालवा जिले के सुसनेर इलाके स्थित एक दुकान में एक कर्मचारी की काम करते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई. दुकान का मालिक ने न अस्पताल बुलाया, न डॉक्टर के पास लेकर गया. वे केवल वहां बैठे रहे, मोबाइल फोन में बिजी थे. वहीं पुलिल ने कि हमने केस दर्ज कर लिया है अब मामले की जांच की जा रही है.

छटपटाकर कर्मचारी ने तोड़ा दम, मालिक करता रहा हिसाब-किताब; आगर मालवा में शख्स की हार्ट अटैक से मौत
X
( Image Source:  @newsnetmzn )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 12 Oct 2025 9:45 AM IST

Agar Malwa News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सुसनेर इलाके स्थित एक दुकान में एक कर्मचारी की काम करते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई, लेकिन पास में मौजूद मालिक और उसका बेटा मोबाइल में लगे रहे. उसे अस्पताल लेकर जाने की बजाय वह अनदेखा करने लगे.

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रफीक के रूप में हुई है. दुकान में जो कुछ भी हुआ, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

काम करते-करते आया हार्ट अटैक

रफीक तिरुपति ट्रेडर्स नाम की दुकान में काम करता था. उसके परिवार वालों का कहना है कि उसे भारी-भारी सामान उठाने को कहा जाता था. उसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आया और वह दर्द से तड़प-तड़प कर मर गया.

उनके परिवार का आरोप है कि जब रफीक दर्द में कराह रहा था और मदद के लिए पुकार रहा था, तब भी मालिक ने न अस्पताल बुलाया, न डॉक्टर के पास लेकर गया. वे केवल वहां बैठे रहे, मोबाइल फोन में बिजी थे.

परिजन ने दर्ज कराया मामला

इस घटना के बाद रफीक के परिजन और कई समाजसेवी सुसनेर थाने पहुचे. उन्होंने व्यापारी और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे चुप नहीं बैठेंगे. वहीं पुलिल ने कि हमने केस दर्ज कर लिया है अब मामले की जांच की जा रही है.

कर्मचारियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्थानीय लोग और युवाओं में आक्रोश फैला हुआ है. किसी भी इंसान के जीवन को हल्के में लेना पूरी तरह गलत है. लोगों का कहना है कि इस घटना से मालिक को सिर्फ और कर्मचारी की हेल्थ से किसी को कोई मतलब नहीं है.

कोर्ट हार्ट अटैक से मौत

हाल ही में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दिल्ली पुलिस के 50 साल के ASI की कथित दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह पूरा दर्दनाक सीन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मृतक दारोगा की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है. घटना उस दिन सुबह लगभग 9:22 बजे हुई, जब वे कोर्ट परिसर में पहुंचे थे. इसके बाद वे एस्केलेटर की ओर बढ़े ही थे कि अचानक कदम लड़खड़ा गए और वे जमीन पर गिर पड़े.

MP news
अगला लेख