Gym जा रही महिला का पकड़ा हाथ, विरोध करने पर लूटा; 7वीं कक्षा का छात्र निकला रैपिडो चालक
ठाणे जिले के कल्याण इलाके में जिम जाने के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी बुक करने वाली महिला को आरोपी ने रास्ता बदलकर सुनसान जगह पर ले जाकर परेशान किया और 1,000 रुपये भी छीन लिए.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण इलाके में शनिवार शाम एक 26 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ और लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिम जाने के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी बुक करने वाली महिला को आरोपी ने रास्ता बदलकर सुनसान जगह पर ले जाकर परेशान किया और 1,000 रुपये भी छीन लिए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने ऐप-आधारित बाइक टैक्सी सेवाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कैसे हुई वारदात?
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे की है. पीड़िता ने चिकनघर इलाके से कल्याण रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने जिम तक जाने के लिए रैपिडो राइड बुक की थी. आरोपी बाइक सवार ने निर्धारित मार्ग से हटकर स्कूटर को सिंडिकेट क्षेत्र में पुलिस कॉलोनी के पास एक सुनसान और अंधेरी जगह की ओर मोड़ दिया.
जब महिला ने रास्ता बदलने का विरोध किया, तो आरोपी ने स्कूटर रोक दिया और कथित तौर पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद उसने महिला का पर्स छीन लिया और उसमें रखे 1,000 रुपये निकाल लिए. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी की पहचान सिद्धेश परदेशी के रूप में की है. वह सातवीं कक्षा का छात्र है और पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका है. आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस क् मुताबिक “महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने परदेशी की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हमने आरोपी से एक चाकू भी बरामद किया है.”
आरोपी को 18 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह के अपराधों में शामिल रहा है.
परिवहन मंत्री ने बुलाई बैठक
अधिकारियों के अनुसार, राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने इस घटना और अन्य कथित अनियमितताओं को लेकर बुधवार को एक अहम बैठक बुलाई है. बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, लाइसेंसिंग और ऐप-आधारित बाइक टैक्सी सेवाओं के संचालन पर चर्चा होने की संभावना है.





