Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ा प्रदूषण, AQI ‘Poor’ श्रेणी में दर्ज; यूपी-बिहार में बढ़ी ठंड

राजस्थान में ठंडी हवाओं ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण अब सुबह और शाम को ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन सुबह और शाम के तापमान में बड़ा अंतर महसूस हो रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक के साथ बढ़ा प्रदूषण, AQI ‘Poor’ श्रेणी में दर्ज; यूपी-बिहार में बढ़ी ठंड
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 17 Oct 2025 7:00 AM

दक्षिण-पश्चिम मानसून अब विदा हो चुका है. जैसे-जैसे बारिश की रफ्तार थमी है, वैसे-वैसे ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देनी शुरू कर दी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अब सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, और उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर के आख़िर तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे नीचे चला जाएगा. हालांकि सर्दी का एहसास तो सुकूनभरा होता है, लेकिन इसके साथ ही दिल्ली की सालों पुरानी समस्या वायु प्रदूषण ने एक बार फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है.

16 अक्टूबर 2025 को लगातार तीसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक हवा का स्तर अब स्वास्थ्य के लिहाज से संवेदनशील और खतरनाक दोनों माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सांस से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों को इन दिनों सावधानी बरतनी चाहिए। सुबह के समय धुंध और प्रदूषण का असर ज़्यादा दिखाई दे सकता है। मास्क पहनना और खुले में ज़्यादा देर तक व्यायाम करने से बचना इस समय बेहतर रहेगा.

उत्तर प्रदेश में गुलाबी ठंड की आहट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज भी अब धीरे-धीरे बदल रहा है. राज्य के कई जिलों में सुबह और रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. दिन में हल्की गर्माहट तो महसूस होती है, लेकिन रात में सिरहन का अहसास अब साफ महसूस किया जा सकता है. मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के अनुसार, 17 और 18 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है। सभी 75 जिलों को 'ग्रीन जोन' में रखा गया है, जिसका अर्थ है कि मौसम सामान्य रहेगा. धनतेरस से दिवाली तक का मौसम भी लगभग इसी तरह रहने का अनुमान है. इस दौरान दिन में हल्की धूप और शाम को ठंडी हवाएं चलेंगी. लोगों को सुबह-सुबह हल्की ऊनी कपड़े निकालने की जरूरत महसूस होने लगी है.

बिहार में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण

बिहार में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. मॉनसून के दौरान हवा साफ थी और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दो अंकों में था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अब यह सूचकांक तीन अंकों तक पहुंच गया है, जो प्रदूषण के बढ़ते स्तर को दर्शाता है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. सुबह और शाम की ठंड अब स्पष्ट महसूस हो रही है और कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला है. राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच, जबकि अन्य हिस्सों में 21 से 24 डिग्री के आसपास रहेगा. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. हल्की उत्तरी हवाएं चलने से मौसम में सिरहन और शुष्कता बनी रहेगी.

राजस्थान में बढ़ी सर्दी, तापमान 20 डिग्री से नीचे

राजस्थान में ठंडी हवाओं ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है. उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण अब सुबह और शाम को ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. फिलहाल प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटों में सीकर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां तापमान सिर्फ 13.5°C दर्ज किया गया. जयपुर, टोंक, अलवर, कोटा और उदयपुर जैसे शहरों में भी तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच रहा.वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां 36.3°C दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले 48 घंटों में तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन महीने के अंत तक सर्दी का असर तेज़ी से बढ़ने की संभावना है.

उत्तराखंड में सर्द हवाओं की शुरुआत, बर्फबारी से ठंड बढ़ी

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन सुबह और शाम के तापमान में बड़ा अंतर महसूस हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंड और बढ़ गई है. देहरादून में कभी-कभी बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन तेज धूप के बावजूद अब धूप सहन करने लायक हो चुकी है. इस बार मानसून के दौरान ही कई ऊंचे इलाकों में ठंड शुरू हो गई थी. बारिश ने इस साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिससे अब हवा भी साफ और ताज़ा महसूस हो रही है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह-शाम के समय गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है.

मौसम
अगला लेख