ऑनलाइन सुनवाई में वकील की शर्मनाक हरकत, महिला को जबरदस्ती किया किस, VIDEO देख यूजर्स बोले- सबूत सबके पास है
ऑनलाइन सुनवाई में वकील की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है, जहां एक वकील हियरिंग के दौरान महिला को किस करते हुए नजर आया, जबकि महिला के चेहरे पर साफ हिचकिचाहट नजर आ रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ऑनलाइन लोगों का गुस्सा फूट गया है.
सोशल मीडिया पर एक ऑनलाइन सुनवाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने तहलका मचा दिया है. वीडियो में एक वकील महिला को जबरदस्ती चूमते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे प्रोफेशनल डेकोरम और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. यह घटना उस समय हुई जब अदालत की प्रोसिडिंग शुरू नहीं हुई थी और जज के आने का इंतजार चल रहा था.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स ने इसे लेकर गहरी नाराजगी जताई. कई लोगों ने कहा कि "सबूत सबके पास है और इस तरह की हरकत किसी भी तरह से सही नहीं है.
वकील ने ऑन कैमरा किया महिला को किस
फुटेज में देखा जा सकता है कि वकील अपने कमरे में कोर्ट के कपड़े में बैठे हैं. कैमरे में उनका सिर्फ साइड प्रोफाइल दिखाई दे रहा है. सामने एक महिला साड़ी में खड़ी हैं. वीडियो में वकील महिला का हाथ पकड़े हुए दिख रहा है, जहां वह दो बार महिला को अपनी और खींचने की कोशिश करता है. वहीं, महिला के चेहरे पर हिचकिचाहट साफ नजर आ रही है और पीछे हटने की कोशिश करती हैं, लेकिन वकील उनका हाथ पकड़ते हुए उन्हें एक किस दे देता है. इसके बाद महिला तुरंत पीछे हट जाती है.
ऑनलाइन वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है 'डिजिटल इंडिया न्याय में आपका स्वागत है. अदालत ऑनलाइन है... लेकिन जज भूल गए कि यह लाइव है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में न केवल लोग हैरान हैं, बल्कि उन्होंने इसे प्रोफेशनल कंडक्ट और अदालत की गरिमा के खिलाफ बताया. वीडियो में दिख रहे दोनों लोगों की पहचान अभी तक नहीं हुई है और हम इस फुटेज की सत्यता की गारंटी नहीं देते हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आए हैं. कुछ ने इसे शर्मनाक बताया, तो कुछ ने वकीलों की जिम्मेदारी और प्रोफेशनल बिहेवियर पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक और आलोचना दोनों के स्वर में अपनी राय रखी. जहां एक यूजर ने कहा ' यह शर्मनाक है.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा 'बस पकड़ में आया, वरना यही स्थिति बाकी सभी में भी होती है.' एक अन्य ने मज़ाक में लिखा 'न्याय अंधा हो सकता है, लेकिन अब म्यूट और कैमरे पर भी दिखाई दे रहा है.' एक शख्स ने कमेंट में कहा ' सबूत सबके पास है.'





