जातीय हिंसा के बाद पहली बार मणिपुर क्यों जा रहे PM मोदी, क्या कुकी-मैतेई के बीच होगा समझौता? कांग्रेस ने यात्रा को बताया 'मजाक'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं, जो दो साल पहले हुई जातीय हिंसा के बाद उनकी पहली यात्रा होगी. वे चुराचांदपुर और इम्फाल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे और हिंसा के चलते विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे. दौरे के दौरान मोदी ₹8,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस ने यात्रा को 'मजाक' करार दिया है, जबकि कुछ स्थानीय नेता और कुकी-जो संगठन इसे शांति बहाली और सम्मान लौटाने की दिशा में सकारात्मक मान रहे हैं.

PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (13 सितंबर) को मणिपुर के दौरे पर जा रहे हैं. यह दो साल पहले हुई भारी जातीय हिंसा के बाद उनका पहला दौरा होगा. इस यात्रा का संदेश 'सर्वसम्मत, सतत और समग्र विकास' के प्रतीक के रूप में लिया जा रहा है. मोदी कुकी-ज़ो और मेइती बहुल इलाकों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे और हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से चुराचंदपुर और इम्पाल में मिलेंगे. हालांकि, उनके इस दौरे पर कांग्रेस ने निशाना भी साधा है.
मणिपुर मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि पीएम मोदी चुराचंदपुर में 7,300 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की नींव रखेंगे, जबकि इम्फाल के कांगला किले से 1,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और 14 प्रोजेक्ट्स की नींव रखेंगे, जिनमें महिला बाज़ार, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, पुल निर्माण, सड़क उन्नयन, स्वास्थ्य केंद्र और शिक्षा संस्थान शामिल हैं.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को लेकर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इम्फाल और चुराचंदपुर में राज्य और केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं, पीस ग्राउंड और कांगला किले में आम जनता के लिए सख्त नियम जारी किए गए हैं ताकि कार्यक्रम सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.
जातीय हिंसा में 260 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
जातीय हिंसा के दौरान मणिपुर में 260 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हुए थे. गृह मंत्री अमित शाह भी राज्य में शांति स्थापना के प्रयासों के तहत जा चुके हैं. फरवरी 2025 से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है, क्योंकि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं, विधानसभा भी निलंबित है.
मणिपुर के राजनेताओं ने पीएम मोदी के दौरे का किया स्वागत
मणिपुर के राजनेताओं और कुकी-ज़ो समुदाय ने पीएम मोदी के दौरे का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी मानते हैं कि इस दौरे से राज्य में शांति और विकास की दिशा में तेजी आएगी, साथ ही मणिपुर की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. प्रधानमंत्री के दौरे से मणिपुर के विकास, सामाजिक समरसता और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, और यह राज्य के नागरिकों के लिए एक नई आशा और विश्वास का संदेश देगा.
कांग्रेस ने यात्रा को बताया 'मजाक'
कांग्रेस ने मोदी की इस यात्रा पर सवाल उठाए हैं. पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री का मणिपुर में सिर्फ तीन घंटे रुकना 'मजाक' है.। वहीं, राज्यसभा सांसद लईशेम्बा सनाजाओबा ने इसे 'मणिपुर का सौभाग्य' बताया. कुछ कुकी-जो संगठनों ने भी पीएम के दौरे का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यह यात्रा 'जख्म भरने और सम्मान बहाल करने' की दिशा में मददगार होगी.