Begin typing your search...

‘मैं भी मेड इन इंडिया हूं...’ फ्रांसीसी कारोबारी की बात सुनकर हंसी नहीं रोक पाए PM Modi, सोशल पर छाया Video

‘मैं भी मेड इन इंडिया हूं...’ फ्रांसीसी कारोबारी की बात सुनकर हंसी नहीं रोक पाए PM Modi, सोशल पर छाया Video
X
( Image Source:  ANI )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 27 Nov 2025 8:40 AM

हैदराबाद में बुधवार को आयोजित एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी सफ्रान के विमान इंजनों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक निवेशकों के लिए विश्वसनीय साझेदार बताते हुए कहा कि देश में नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेजी से विस्तार कर रहा है और इसी के साथ नए अवसर भी जन्म ले रहे हैं.

कार्यक्रम के बीच एक हल्का-फुल्का हंसी का पल तब सामने आया जब सफ्रान के चेयरमैन रॉस मैकइन्स ने मेड इन इंडिया पहल का जिक्र करते हुए खुद को भी इसका हिस्सा बताया. उनका यह मजाकिया अंदाज प्रधानमंत्री मोदी को खूब भाया और वह हंस पड़े.

'मैं भी मेड इन इंडिया हूं'

समारोह के दौरान मैकइन्स ने भारत सरकार के ‘मेड इन इंडिया’ अभियान को मजबूत समर्थन देने की बात कही. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि मैं इससे जुड़ा हुआ हूं क्योंकि मेरा जन्म भारत में हुआ है। इसलिए मैं भी 'मेड इन इंडिया' हूं." उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी हंस पड़े और माहौल खुशनुमा हो गया.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि नई सुविधा हर साल 300 LEAP इंजनों की सर्विसिंग के लिए डिजाइन की गई है. उन्होंने कहा कि 2035 तक केंद्र पूर्ण क्षमता पर काम करने लगेगा, जिससे 1,000 से अधिक उच्च कुशल भारतीय तकनीशियनों और इंजीनियरों को रोजगार प्राप्त होगा. सफ्रान का यह निवेश भारत के बढ़ते एविएशन सेक्टर को गति देने वाला साबित होगा.

विमानन क्षेत्र में भारत की उड़ान

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र दसकों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में हवाई यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी वजह से भारत विश्व के सबसे तेजी से विस्तार करते हुए विमानन बाजारों में शामिल हो गया है. उन्होंने बताया कि घरेलू विमानन कंपनियों ने 1,500 से अधिक नए विमानों के ऑर्डर किए हैं, जो इस क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि का संकेत है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत में निवेश करने वालों को देश केवल निवेशक के रूप में नहीं बल्कि सह-निर्माता और विकसित भारत की यात्रा के हितधारक के रूप में देखता है. उन्होंने कहा "भारत पर दांव लगाना इस दशक का सबसे सबसे शानदार व्यावसायिक निर्णय साबित हो रहा है."

India Newsनरेंद्र मोदी
अगला लेख