शीतकालीन सत्र का 8वां दिन: राज्यसभा में फिर गूंजेगा वंदे मातरम, लोकसभा में चुनाव सुधार पर बहस जारी- अमित शाह आज देंगे जवाब
संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को अपने 8वें दिन में प्रवेश कर रहा है। अब तक वंदे मातरम के 150 वर्ष और चुनाव सुधार दो मुख्य मुद्दे बने हुए हैं. राज्यसभा में वंदे मातरम पर मंगलवार को शुरू हुई चर्चा समय पर समाप्त न होने के कारण आज भी जारी रहेगी, जिसमें जेपी नड्डा और कांग्रेस के जयराम रमेश भी बोलेंगे. अगर यह बहस पूरी हुई तो चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू होगी. लोकसभा में चुनाव सुधार पर बहस पहले से ही चल रही है और बुधवार को विपक्ष के कई नेता हिस्सा लेंगे. शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह सरकार की ओर से जवाब देंगे.
Parliament Winter Session 2025: संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को अपने 8वें दिन में प्रवेश करेगा. इस सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर से हुई थी और अब तक कुल 7 दिनों की कार्यवाही में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष और चुनाव सुधार दो प्रमुख मुद्दे रहे हैं. इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार को कार्यवाही पूरी हो चुकी है, और बुधवार को भी संसद के दोनों सदन इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित रहेंगे,
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
राज्यसभा में वंदे मातरम पर आज भी जारी रहेगी चर्चा
राज्यसभा में मंगलवार को वंदे मातरम पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई सांसदों ने अपनी बात रखी. हालांकि बहस तय समय में पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते इसे बुधवार तक बढ़ा दिया गया है. बुधवार को डेली रूटीन प्रक्रियाओं के बाद चर्चा दोबारा शुरू होगी. जेपी नड्डा दोपहर करीब 1 बजे अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश भी इस बहस में हिस्सा ले सकते हैं.
वंदे मातरम पर चर्चा के बाद चुनाव सुधार पर बहस की तैयारी
अगर राज्यसभा में वंदे मातरम पर बहस आज पूरी होती है, तभी चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, बहस की शुरुआत कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे. कांग्रेस की ओर से अजय माकन, दिग्विजय सिंह, और रणदीप सुरजेवाला अपनी राय रखेंगे, लेकिन अंतिम निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि वंदे मातरम वाली चर्चा कब समाप्त होती है,
लोकसभा: चुनाव सुधार पर बहस जारी, शाम को अमित शाह देंगे जवाब
लोकसभा में मंगलवार से चुनाव सुधार पर चर्चा चल रही है, बुधवार को विपक्ष की तरफ से केसी वेणुगोपाल, इमरान मसूद, वर्षा गायकवाड़ समेत कई सांसद बोलेंगे. शाम 5 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में इस विषय पर सरकार का जवाब देंगे. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बहस में शामिल होकर तीखे आरोप लगाए.
राहुल गांधी बोले- वोट चोरी सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी काम
लोकसभा में चुनाव सुधार पर अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा, “वोट चोरी सबसे बड़ा एंटी-नेशनल काम है. इससे बड़ा राष्ट्र-विरोधी कृत्य कुछ नहीं हो सकता.” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष स्वयं इस कृत्य में शामिल है और “आइडिया ऑफ इंडिया को नष्ट कर रहा है.” उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता की मांग की और कहा कि सभी दलों को चुनाव से एक महीने पहले मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट मिले. मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई जाए. EVM की संरचना और तकनीकी विवरण साझा किए जाएं.
राहुल ने 2023 के उस कानून को बदलने की मांग की जो निर्वाचन आयुक्तों को अत्यधिक शक्ति देता है. इस नए कानून के तहत मुख्य चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और केंद्र सरकार का एक कैबिनेट मंत्री शामिल होता है. उन्होंने कई राज्यों, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि, के चुनावों में 'गड़बड़ी' के आरोप दोहराते हुए कहा, “जब आप वोट खत्म करते हैं तो देश का ताना-बाना नष्ट करते हैं, आधुनिक भारत नष्ट होता है और भारत की अवधारणा खत्म हो जाती है.”





