बंगाल की बाबरी मस्जिद पर सियासी बवाल, BJP की महिला फायरब्रांड नेता की धमकी, कहा - 'अमरावती से जाएंगी रामनामा ईंट...'
Babri masjid Vs Ram Mandir: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मौजूद कथित ‘बंगाल की बाबरी मस्जिद’ को लेकर सियासत अब पहले से तेज हो गई है. बीजेपी की महिला फायरब्रांड नेता ने नवनीत राणा ने कारसेवा और मुर्शिदाबाद का नाम बदलने की खुली चेतावनी दी है, जिससे राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. साथ की ममता बनर्जी की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मौजूद कथित ‘बंगाल की बाबरी मस्जिद’ को लेकर सियासत चरम पर पहुंच गया है. अब इसकी बंगाल से महाराष्ट्र तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र बीजेपी की महिला फायरब्रांड नेता नवनीत राणा ने कहा कि मुर्शिदाबाद में मौजूद जिस मस्जिद को कुछ संगठन ‘बंगाल की बाबरी मस्जिद’ कहकर संबोधित करते हैं, उस पर अब बीजेपी की महिला फायरब्रांड नेता न सिर्फ कारसेवा की बात कही, बल्कि मुर्शिदाबाद का नाम बदलकर ‘भागीरथी धाम’ करने की चेतावनी भी दे दी.
नवनीत राणा के इस बयान के बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित एक मस्जिद को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है. बीजेपी की महिला फायरब्रांड नेता ने एक सार्वजनिक मंच से बयान देते हुए कहा कि जिस तरह अयोध्या में कारसेवा हुई थी, उसी तरह यहां भी आंदोलन किया जाएगा. उनका दावा है कि यह स्थल ऐतिहासिक रूप से हिंदुओं से जुड़ा रहा है और अब समय आ गया है कि सच्चाई सामने लाई जाए.
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में राम मंदिर बनाने के लिए अमरावती से रामनामी ईंट जाएगी. यदि बाबरी मस्जिद की नींव पर और ईंट रखी गई तो मैं बंगाल आउंगी और उसे गिरा दूंगी.
अमरावती से ईंट जाएगी मुर्शिदाबाद
अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मुर्शिदाबाद जिले का नाम भागीरथी धाम करने की मांग करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाए जाने वाले राम मंदिर के लिए महाराष्ट्र के अमरावती जिले से रामनामी ईंट जाएंगी.
भागीरथ धाम ही क्यों?
बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले को लेकर नवनीत राणा का कहना है कि राम नाम लिखी गई दो ट्रक वे मुर्शिदाबाद भेजेंगी और खुद भी वहां जाएंगी. सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुर्शिदाबाद का नाम भागीरथी धाम किया जाएगा और गर्व से जय श्री राम कहा जाएगा. मुर्शिदाबाद शहर भागीरथी नदी के किनारे बसा है, इसलिए उसे भगीरथ धाम भी कहा जाता है. नवनीत राणा ने इसी आधार पर मुर्शिदाबाद का नामकरण भगीरथ धाम करने की मांग की है.
ध्रुवीकरण की साजिश - TMC
तृणमूल कांग्रेस ने इसे चुनावी ध्रुवीकरण की साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर बंगाल की सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाना चाहती है. टीएमसी नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल की पहचान आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब से है और ऐसे भड़काऊ बयान राज्य की शांति को खतरे में डाल सकते हैं. वहीं बीजेपी का तर्क है कि वह केवल ऐतिहासिक तथ्यों और धार्मिक आस्था की बात कर रही है.
बता दें कि ठंड के मौसम में पश्चिम बंगाल की राजनीति का पारा हाई हो गया है. वहां आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली मस्जिद बनाने की आधारशिला रखी थी. इस पर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया, लेकिन इस मामले को हिंदू संगठनों ने उठा लिया है. वहां के बहरामपुर में अयोध्या के राम मंदिर की तरह ही नया मंदिर बनाने की आधारशिला रखी.





