December 5, 2025
क्रिसमस 2025 आ रहा है. हर तरफ़ केक की खुशबू और क्रिसमस ट्री के केक की धूम है.
सबसे सिंपल और प्यारा डिजाइन 500 ग्राम का नॉर्मल केक + ऊपर क्रिसमस ट्री टॉपर लगा दो बस तैयार! वनीला या रेड वेलवेट में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है.
असली क्रिसमस ट्री लुक देने के लिए पूरे केक को ही ट्रैंगल क्रिसमस ट्री का शेप में बना लें. 6-7 लेयर्स, ग्रीन क्रीम, स्टार ऊपर – पार्टी की शान बन जाएगा।
बच्चों का फेवरेट सबसे फेवरेट मिनी कपकेक्स होता है. बच्चे इसे ज्यादतर पसंद करते है. छोटे-छोटे कपकेक्स बनाओ, ऊपर ट्री टॉपर लगाओ. सबको अलग-अलग देना आसान, बच्चे सबसे ज़्यादा खुश.
एक साथ बहुत सारे कपकेक्स जोड़कर बड़ा ट्री बनाया जा सकता है. इसके लिए 50-60 कपकेक्स को एकसाथ लगाओ देखते ही वाह निकल जाएगी. बांटना भी आसान, बर्बाद भी नहीं होता.
फ्लैट केक में सरप्राइज छुपाओ वाला स्टाइल भी ट्राई किया जा सकता है बाहर से चॉकलेट केक लगे, काटो तो अंदर रेड वेलवेट या रेनबो कलर.
सफ़ेद क्रीम से बर्फ़ गिरती हुई दिखाओ, ऊपर चमकता स्टार. देखने में बिल्कुल जादुई लगता है.
गिफ़्ट बॉक्स केक भी ट्रेंड में है. केक गिफ़्ट बॉक्स की शेप में बनाएं ऊपर रिबन और ट्री टॉपर लगा दें काटते वक्त सब ताली बजाएंगे.