Operation Sindoor Airstrike: पाकिस्तान ने गिने तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 90 मरे मिले, जैश-लश्कर के 7 और हिजबुल के 2 अड्डे तबाह
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में आतंक के अड्डों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की. जैश, लश्कर और हिज्बुल के नौ ठिकाने तबाह हुए और पाक मीडिया के अनुसार 90 आतंकवादी मारे गए. पहलगाम हमले का यह निर्णायक जवाब था. भारत ने सीमा के भीतर घुसकर आतंक के ढांचे को गहरे तक हिला दिया.

पाकिस्तान के लिए 6-7 मई 2025 की मनहूस साबित हुई रात और अमंगल साबित हुए ‘मंगल-बुध’ ने कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ ‘अमंगल’ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में करना था, वह वहां सब कुछ कर-धर के अपने घर वापिस लौट आई. अब अपने पाले-पोसे आतंकवादियों की लाशें गिनने का काम पाकिस्तानी हुक्मरानों, मक्कार उसकी फौज और धूर्त पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का है. सो जैसे ही आपरेशन सिंदूर अंजाम दिए जाने वाली काली रात के बाद, हिंदुस्तान के लिए खूबसूरत सुबह निकली. तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानियों में इस सुबह में कोहराम मच गया. क्योंकि दिन के उजाले में पाकिस्तानियों ने जब पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में लाशें गिनीं तो 90 थीं.
पाकिस्तानी मीडिया से छनकर आ रही खबरों के ही मुताबिक इन बरामद 90 लाशों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैय्यबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी शामिल हैं. यह लाशें भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान की हदो के भीतर ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत मचाए गए तांडव का रिजल्ट हैं. या यह समझिए कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मार डाले गए निहत्थे-निर्दोष 26 लोगों के कत्ल का हिसाब बराबरी से कहीं ऊपर लाकर पूरा कर लिया जाना.
गिनती में बढ़ेंगे आंकड़े
पाकिस्तानी मीडिया ने माना है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की हद के 100 किलोमीटर तक अंदर घुसकर, रात के अंधेरे में भी दिन के उजाले से कहीं ज्यादा कोहराम और तबाही मचा डाली है. ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के जहां 7 ठिकाने तबाह होने की खबर है. वहीं हिजबुल के 2 ठिकाने. हालांकि, अभी भारत और उसकी वायुसेना का मानना है कि पाकिस्तान को दिन के उजाले में धीरे-धीरे गिनती कर लेने दीजिए. तबाह आतंकवादी ठिकानों और मरने वाले आतंकवादियों की तादाद कहीं ज्यादा निकलने की पूरी उम्मीद है.मस्जिदों में होने लगा था एलान
हालांकि भारत द्वारा आतंकवादी कैंपों पर हमलों की बात पाकिस्तान में रात में ही फैल गई थी. पाक अधिकृत कश्मीर में (जहां भारत ने हमला किया) रात के वक्त ही मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से आवाज लगाई जाने लगी थी कि, भारत ने हमला बोल दिया है. जल्दी से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचो. अपने रहने की जगहों से हट जाओ. इस तरह के ऐलान किए जाने वीडियो हमले के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे.
कहां गायब हो गई पाकिस्तानी फौज
हमले वाली रात (6-7 मई 2025) के बाद जब सुबह (7 मई 2025) निकली तो पाकिस्तान और उसके दोस्त देशों में कोहराम मचा था. पाकिस्तान की समझ में नहीं आ रहा था कि, उसकी फौज वायुसेना जब पहलगाम हमले के बाद से ही भारत से मोर्चा लेने के लिए रिहर्सल कर रही थी, तो आखिर जब भारत ने उसकी (पाकिस्तान) सर ज़मी पर मौजूद आतंकवादी अड्डों के ऊपर बम-मिसाइल बरसाने शुरू किए तो, पाकिस्तानी फौज और वायुसेना कहां गायब हो गई? फिलहाल जो भी हो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तानी हुक्मरानों-फौज और आईएसआई के माथे उनके अपने ही पाले हुए आतंकवादियों के खून से लाल कर दिए हैं. वह खून जिसे पाकिस्तान की आने वाली पीढ़ियां कभी अपने माथे से नहीं पोंछ सकेंगीं.