Begin typing your search...

Operation Sindoor Airstrike: 'ऑपरेशन-सिंदूर' में आतंकवादी अड्डे तबाह करके भारत ने ‘अमंगल’ का ‘मंगल’ कर लिया

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक से तबाह किया गया. प्रधानमंत्री की निगरानी में हुई इस निर्णायक कार्रवाई से भारत ने स्पष्ट किया कि अब आतंक का जवाब सीधा और सटीक हमला होगा, न कि सिर्फ चेतावनी.

Operation Sindoor Airstrike: ऑपरेशन-सिंदूर में आतंकवादी अड्डे तबाह करके भारत ने ‘अमंगल’ का ‘मंगल’ कर लिया
X
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Updated on: 26 May 2025 11:50 AM IST

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 25 निहत्थे-निर्दोष भारतीयों और एक नेपाली नागरिक को कत्ल करके मंगलवार के दिन जो ‘अमंगल’ किया था. हिंदुस्तानी हुकूमत के इशारे पर भारतीय वायुसेना ने उस ‘अमंगल’ को 6-7 मई 2025 को रात दो बजे, पाकिस्तानी आतंकवादी कैंपों पर एअर-स्ट्राइक करके अपने ‘मंगल’ में बदल लिया. यह हमला रात दो बजे शुरू हुआ.

चूंकि पहलगाम हमले में कई बेकसूर-निहत्थे-निर्दोषों का खून बहाया गया था, इसलिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी कैंपों को तबाह करने के लिए शुरू अभियान का नाम भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया. मतलब, पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जिन हिंदुस्तानी सुहागनों का ‘सुहाग’ उजाड़ा था. जिन हिंदुस्तानी महिलाओं का सिंदूर असमय ही पोंछ डाला था. उन पाकिस्तानी आतंकवादियों से पहलगाम का हिसाब चुकता करने के लिए भारत ने भी उन्हीं की भाषा में पाक आतंकवादियों को जवाब देने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही चलाया.

बेहद सफल रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

बेहद सफल बताए जा रहे भारतीय वायुसेना के इस ऑपरेशन सिंदूर में पाक अधिकृत कश्मीर में, 9 आतंकवादी कैंपों पर एअर स्ट्राइक की खबर है. इसकी पुष्टि भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने भी 7 मई 2025 को रात करीब पौने दो बजे हिंदुस्तानी मीडिया से की है. भारतीय फौज और हिंदुस्तानी हुकूमत के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो, चूंकि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को जब 26 निर्दोषों को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मार डाला गया था.

पहलगाम में जान-बूझकर ‘मंगल’ चुना था

वह ‘मंगलवार’ का दिन था. जिसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जान-बूझकर चुना था. क्योंकि उन्हें हिंदुओं की उस दिन टारगेट किलिंग करनी थी. मंगलवार हिंदुओं के लिए हनुमान जी का दिन होने के नाते बहुत पवित्र दिन होता है. आतंकवादियों ने न केवल मंगलवार का दिन चुना, बल्कि खुद को मुसलमान बताने वाले उन आतंकवादियों ने, गोलियां सिर्फ हिंदुओं को ऊपर ही दागीं. उनसे कलमा पढ़वाने की नाकाम कोशिश की. जो कलमा नहीं पढ़ सके. उन्हें गोली से उड़ा दिया गया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पूर्व DGP बोले, अभी काम बाकी है

ऑपरेशन सिंदूर पर रात भर जाकर पैनी नजर रखे रहे 1974 बैच के पूर्व आईपीएस और उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड डीजीपी विक्रम सिंह से स्टेट मिरर हिंदी ने, 7 मई 2025 को तड़के बात की. पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. विक्रम सिंह बोले, “अभी मुझे पूरी तरह से मानसिक शांति नहीं हुई है. ऑपरेशन सिंदूर की यादगार सफलता के लिए मैं, हिंदुस्तानी हुकूमत और अपनी वायुसेना को दिल से बधाई देता हूं. पहलगाम के हमलावरों और पाकिस्तान में मौजूद एक एक आतंकवादी कैंप को जब तक हमारी फौज तबाह नहीं कर लेगी, तब तक मुझे चैन नहीं पड़ेगा. मैं चाहता हूं कि यह रोज-रोज पाकिस्तानी फौज द्वारा कश्मीर घाटी को बेकसूरों के खून से रंगवाने का खेल अब पूरी तरह खतम होना चाहिए.”

तुम ‘मंगल’ खराब करोगे, हम तुम्हारे मंगल-बुध सब...

एक सवाल के जवाब में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के रिटायर्ड डीसीपी एल एन राव कहते हैं, “ऑपरेशन सिंदूर”, हिंदुस्तानी हुकूमत और भारतीय वायुसेना की तारीफ के लिए मेरे पास आज अल्फाज नहीं है. मैं इससे भी संतुष्ट हूं कि, हमारी वायुसेना और हुकूमत ने पाकिस्तान की जनता को सुरक्षित रखने का पूरा इंतजाम किया था. निशाना सिर्फ और सिर्फ बनाया गया पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में (POK) में संचालित आतंकवादी कैंपों को. इस एअर स्ट्राइक ने पाकिस्तान को बता दिया है कि, हम तुम्हें बे-वजह छेड़ेंगे नहीं. अगर तुम पहलगाम से खूनी कांडों को अंजाम देकर जब जब हमारे ‘मंगल’ को ‘अमंगल’ में बदलने की कोशिश करोगे, तो हम तुम्हारा ‘मंगल या फिर बुध’ (6 व 7 मई 2025 की दरम्यानी रात) जो भी सामने आएगा, उसे तबाह कर डालेंगे. आधी रात को पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना के जरिए हिंदुस्तानी हुकूमत द्वारा लांच करवाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) इसी का नतीजा है.

पाकिस्तानएयर स्ट्राइकऑपरेशन सिंदूरस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख