Begin typing your search...

जरा संभल कर करें Google Maps का इस्तेमाल! नवी मुंबई में डायरेक्शन फॉलो करते हुए खाई में गिरी महिला की कार फिर...

Mumbai News: महिला गूगल मैप के बताए गए रास्ते को फॉलो करते हुए बेलापुर से उल्वे जा रही थी. महिला ने जैसे ही पुल के नीचे बताए रास्ते पर गई तो कुछ ही मिनटों में कार पानी में समा गई. सोशल मीडिया पर रास्ते का वीडियो वायरल हो रहा है.

जरा संभल कर करें Google Maps का इस्तेमाल! नवी मुंबई में डायरेक्शन फॉलो करते हुए खाई में गिरी महिला की कार फिर...
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 27 July 2025 7:30 AM IST

Mumbai News: गूगल मैप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. रास्ता पता हो या नहीं गूगल मैप (Google Maps) पर भरोसा करके हम घर से निकल जाते हैं, लेकिन तकनीक पर इतना भरोसा कई बार जानलेवा भी हो सकता है. नवी मुंबई में एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ. शुक्रवार (25 जुलाई) एक महिला Google Maps के निर्देशों का फॉलो करते हुए गलती से अपनी कार खाई में ले गई.

जानकारी के अनुसार, महिला गूगल मैप के बताए गए रास्ते को फॉलो करते हुए बेलापुर से उल्वे जा रही थी, लेकिन गूगल मैप ने बेलापुर के बे-ब्रिज (Bay Bridge) पर जाने के बजाय पुल के नीचे वाले रास्ते की ओर मोड़ दिया, जो ध्रुवतारा जेट्टी तक जाता था और हादसा हो गया.

गूगल मैप ने बताया गलत रास्ता

महिला ने जैसे ही पुल के नीचे बताए रास्ते पर गई तो कुछ ही मिनटों में कार पानी में समा गई. सौभाग्य से पास में मौजूद मरीन सिक्योरिटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और नाव की मदद से महिला को पानी से बाहर निकाल लिया. इसके बाद वह तैरती हुई मिली और कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बचाई गई. महिला को किसी तरह की चोट नहीं आई.

इसके बाद क्रेन की सहायता से महिला की सफेद कार भी खाई से बाहर निकाली गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे देखकर सभी हैरान हैं क्योंकि भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स गूगल मैप की मदद से अपनी यात्रा करते हैं. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है वो डरे हैं कि कहीं ये हमारे साथ न हो जाए.

पहले भी सामने आई थी घटना

गूगल मैप की मदद से गलत रास्ते पर जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मैप ने लोगों को जंगल वाले रास्ते तक पहुंचा दिया है. पिछले साल उत्तर प्रदेश के बड़ौद में तीन लोग एक अधूरा पुल पार करते समय कार सहित नदी में गिर गये और जान गंवा बैठे. क्योंकि Google Maps ने उन्हें उस दिशा में जाने का डायरेक्शन दिया था. एक अन्य मामले में केरल में हैदराबाद के एक पर्यटक ग्रुप की कार भारी बारिश और बाढ़ से ओवरफ्लो हुए सड़क पर गलती से चल गई थी, लेकिन वे सभी सुरक्षित बच गए.

India NewsViral Video
अगला लेख