Begin typing your search...

क्या है Ullu Coin? बैन के बाद अब खरीददार हो रहे परेशान, क्या डूबेगा आपका पूरा पैसा?

भारत सरकार ने सॉफ्ट पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन लगाया है. इसमें Ullu ऐप भी शामिल है. बैन के बाद अब Ullu Coin को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं. अब जनता का सवाल है कि उनके पैसों का क्या होगा? क्या इसके लिए कोई रिफंड है या नहीं?

क्या है Ullu Coin? बैन के बाद अब खरीददार हो रहे परेशान, क्या डूबेगा आपका पूरा पैसा?
X
( Image Source:  x-@ULLUapp )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 July 2025 6:45 PM IST

भारत सरकार की सख्ती ने एक बार फिर डिजिटल दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस बार निशाने पर हैं देश के 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, जिनमें मशहूर नाम Ullu और ALTBalaji भी शामिल हैं. इस कदम का असर न सिर्फ इन ऐप्स पर, बल्कि उनके आसपास बने डिजिटल इकोसिस्टम पर भी पड़ रहा है.

खासकर Ullu Coin, जिसे उल्लू ऐप ने हाल ही में लॉन्च किया था, अब अनिश्चितता के घेरे में है. तो चलिए समझते हैं, क्या है उल्लू कॉइन और इस पर बैन का क्या असर हो सकता है.

क्या है Ullu Coin?

इस ऐप ने उल्लू कॉइन के नाम से एक क्रिप्टो टोकन लॉन्च किया था, जो यूजर्स को डिजिटली रिवॉर्ड्स, एक्सक्लूसिव कंटेंट और लोगों के साथ कनेक्शन बढ़ाने के लिए यूज किया जाना था. उल्लू के सीईओ ने बताया था कि यह एक पूरा डिजिटल सिस्टम है, जो इस ऐप से जुड़ा है. इस प्रोजेक्ट में कुछ विदेशी कंपनियां जैसे Cypher Capital और Chainsense Ltd भी पार्टनर के तौर पर शामिल हुई थीं.

लेकिन फिर आया सरकार का बैन…

सरकार ने आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 294, और महिला अश्लील प्रतिनिधित्व निषेध अधिनियम 1986 के तहत इन ऐप्स को बैन कर दिया. कारण इन पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने का आरोप लगा, जो भारतीय संस्कृति और कानून के खिलाफ है. उल्लू ऐप अब भारत में एक्सेस नहीं किया जा सकता, वेबसाइट भी ब्लॉक कर दी गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब मूल प्लेटफॉर्म ही बंद हो गया है, तो उल्लू कॉइन का क्या होगा?

अब क्या होगा उल्लू कॉइन का फ्यूचर?

हालांकि, उल्लू कॉइन की वेबसाइट अब भी चल रही है, लेकिन भारत में लोग इसे खोल ही नहीं पा रहे हैं और क्योंकि यह टोकन पूरी तरह उल्लू ऐप पर ही डिपेंड था. ऐसे में अब इसका इस्तेमाल करना लगभग नामुमकिन हो गया है. सबसे बड़ी परेशानी ये है कि यह टोकन किसी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर अवलेबल नहीं है. यानी आप ना तो इसे खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं. ऐसा लगता है जैसे इस टोकन का बाजार अभी भी बंद दरवाज़े के पीछे छिपा हुआ है.

इन्वेस्टर्स के पैसे का क्या होगा?

जिन लोगों ने पहले ही उल्लू कॉइन में पैसा लगाया था, उनके मन में अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनके पैसे का अब क्या होगा? कंपनी की तरफ से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि कितने लोगों ने ये टोकन खरीदा या कुल कितना पैसा इसमें लगाया गया है. ना ही कोई रिफंड देने की बात की गई है और ना ही टोकन वापस लेने का कोई तरीका बताया गया है, क्योंकि ये टोकन सिर्फ उल्लू ऐप के अंदर ही काम करता था, तो अब जब ऐप ही बंद हो गया है, इसकी कीमत भी शायद पूरी तरह खत्म हो जाए.

India News
अगला लेख