क्या 'Nano Banana Trends' से तस्वीर बनाना सेफ है, लीक या मिसयूज तो नहीं होगी?
Nano Banana Trends: नैनो ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को AI टूल की मदद से 3D मिनिएचर-फिग्यूरिन की तरह बदलते हैं. ट्रेंड गूगल के Gemini AI मॉडल पर बेस्ड है. सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि तस्वीरों को अपलोड करना या AI को ऐसी प्राइवेट डेटा देना प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है.

Nano Banana Trends: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ इन दिनों Google Gemini का नया फीचर ट्रेंड में है. हर कोई नैनो बनाना ट्रेंड (Nano Banana Trends) को फॉलो कर रहा है. एक सेकंड में शानदार इमेज बनकर तैयार हो जा रही है. वहीं लड़कियां रंग-बिरंगी साड़ी और बालों में फूल लगाकर एआई जनरेटेड फोटो शेयर कर रही हैं.
नैनो ट्रेंड को छोटे बच्चे से लेकर बड़े भी फॉलो कर रहे हैं, लेकिन कुछ के मन में सवाल है कि क्या फोटो को किसी वेबसाइट पर अपलोड करना सही है. कंपनी हमारी फोटो का गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगी. आज हम आपको इस ट्रेंड का सेफ्टी पर क्या असर पड़ेगा? इसके बारे में बताएंगे.
नैनो ट्रेंड के पीछे यूजर्स
नैनो ट्रेंड में लोग अपनी तस्वीरों को AI टूल की मदद से 3D मिनिएचर-फिग्यूरिन की तरह बदलते हैं. ट्रेंड गूगल के Gemini AI मॉडल पर बेस्ड है, खासकर Gemini 2.5 Flash टूल का उपयोग हो रहा है. यह क्रिएटिव है और देखने में अट्रैक्टिव है. मिनिएचर-टॉय जैसी फिग्यूरिन इमेजेस यूजर्स को पसंद आ रही हैं.
महिलाएं एआई टूल की मदद से 90 की बॉलीवुड एक्ट्रेस के तरह अपने लुक को क्रिएट कर रही हैं. मेटा और इंस्टाग्राम पर नैनो बनाना ट्रेंड की बाढ़ आ गई है, जिसके देखो सब एक ही तरह की फोटोज शेयर कर रहा है.
कितना सुरक्षित है ट्रेंड?
नैनो बनाना ट्रेंड को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. कुछ लोग कहते हैं कि तस्वीरों को अपलोड करना या AI को ऐसी प्राइवेट डेटा देना प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है. गूगल का कहना है कि Gemini बनाई गई फोटोज में सिंथआईडी वॉटरमार्क होता है, साथ ही मेटाडेटा टैग में मिलता है. यह बताता है कि तस्वीरें एआई जनरेटेड है.
aistudio.google.com के मुताबिक, Gemini 2.5 फ्लैश इमेज या एडिटिंग (edited) किए गए सभी फोटो में यह सिंथ-आईडी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. इससे ये भरोसा मिलता है कि ये AI इमेज है. हालांकि कंपनी की ओर से कभी ऐसा टूल उपलब्ध नहीं जो फोटो की पहचान बता दे. कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि वॉटरमार्क से छेड़छाड़ हो सकती है.
पुलिस अधिकारी क्या बोले?
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी वीसी सज्जनर ने Nano Banana Trends से जुड़े खतरों के बारे में सावधान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि इंटरनेट पर ट्रेंडिंग विषयों से सतर्क रहें, खासकर जब व्यक्तिगत तस्वीरें या निजी जानकारी शेयर की जा रही हो. सज्जनर ने बताया कि Nano Banana जैसे फैशनेबल AI इमेज एडिटिंग ट्रेंड का इस्तेमाल धोखाधड़ी (scams) और जाली वेबसाइटों/ऐप्स आपके डेटा या बैंक खाते की जानकारी चुराने के लिए किया जा सकता है.