Begin typing your search...

रियल लाइफ रैंचो... 3 Idiots फिल्म का सीन हुआ सच, मुंबई लोकल में वीडियो कॉल पर युवक ने करवाई डिलीवरी, VIDEO वायरल

मुंबई की ट्रेन यात्रा कभी-कभी आम यात्रियों के लिए यादगार अनुभव बन सकती है, लेकिन मंगलवार रात गोरेगांव से एयरपोर्ट जा रही लोकल ट्रेन में हुई एक घटना ने इसे सच में हीरोिक बना दिया. एक शख्स ने प्रेग्नेंट महिला की वीडियो कॉल के जरिए डिलीवरी कराई, जिसे देख लोगों ने युवक को रियल लाइफ रैंचो का टैग दिया.

रियल लाइफ रैंचो... 3 Idiots फिल्म का सीन हुआ सच, मुंबई लोकल में वीडियो कॉल पर युवक ने करवाई डिलीवरी, VIDEO वायरल
X
( Image Source:  instagram-@statemirrornews )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Oct 2025 7:01 PM IST

मुंबई लोकल ट्रेन में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने फिल्मी दुनिया और हकीकत के बीच की रेखा को मानो मिटा दिया. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots का मशहूर सीन तो आपने जरूर देखा होगा, जिसमें वीडियो कॉल की मदद से एक महिला की डिलीवरी करवाई जाती है.

ठीक वैसा ही नजारा मुंबई के राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर असल जिंदगी में देखने को मिला, जब एक युवक ने हिम्मत और समझदारी का परिचय देते हुए वीडियो कॉल पर डॉक्टर की मदद से एक महिला की डिलीवरी कराई. इस घटना को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और उस युवक को ‘रियल लाइफ रैंचो’ कहने लगे.

ट्रेन में अचानक शुरू हुआ लेबर पेन

घटना मंगलवार रात करीब 12:40 बजे की है. गोरेगांव से एयरपोर्ट जा रही लोकल ट्रेन में अचानक एक प्रेग्नेंट महिला को तेज लेबर पेन शुरू हुआ. सभी यात्री घबरा गए क्योंकि ट्रेन में न डॉक्टर थे और न ही तुरंत एंबुलेंस की सुविधा. वहीं 27 साल के विकास दिलीप बेद्रे ने तुरंत ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन को रोकवाया. राम मंदिर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही हालात और गंभीर हो गए, क्योंकि महिला का बच्चा आधा बाहर आ चुका था. ऐसे में समय बर्बाद करना किसी के लिए भी संभव नहीं था.

वीडियो कॉल के जरिए हुई डिलीवरी

विकास ने तुरंत स्थिति संभालते हुए अपनी महिला डॉक्टर मित्र को वीडियो कॉल पर जोड़ा. डॉक्टर ने मोबाइल स्क्रीन के जरिए महिला की हालत देखी और विकास को एक-एक करके जरूरी मेडिकल ऑर्डर देने लगीं. बिना समय गंवाए विकास ने प्लेटफॉर्म पर ही डिलीवरी की तैयारी कर डाली. उसने स्टेशन पर मौजूद चाय वाले से कैंची उधार ली, आसपास से चादरें जुटाईं और डॉक्टर के बताए अनुसार पूरा प्रोसेस शुरू कर दिया. फिर उसने बच्चे की नाल काटी और उसे सुरक्षित तरीके से बांध दिया. रात करीब एक बजे बच्चे का जन्म हुआ.

सोशल मीडिया रिएक्शन्स- रियल लाइफ रैंचो

इस नायाब हिम्मत और सूझबूझ के कारण सोशल मीडिया पर विकास की जमकर तारीफ हो रही है. लोग उन्हें ‘रियल लाइफ रैंचो’ और ‘हीरो’ कहकर सम्मानित कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “फिल्म का सीन सच में बदल गया.” वहीं, कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि इस घटना ने उनके दिल को छू लिया. असलियत में यह घटना दिखाती है कि साहस और सही फैसला लेने की क्षमता किसी भी खतरनाक स्थिती में कितनी जरूरी होती है.

अगला लेख