कौन है MNS नेता जावेद शेख का बेटा Rahil Shaikh? जानें बीच सड़क पर इंफ्लुएंसर Jayshree More से क्यों हुआ झगड़ा
Who Is Rahil Shaikh: राहिल शेख MNS नेता जावेद शेख का बेटा है. वह अपनी हरकत को लेकर सुर्खियों में हैं. उसने राजश्री मोरे जब मुंबई से गोरेगांव लौट रही थी, तभी अचानक उनकी कार को अपनी suv में सवार होकर तेज टक्कर मारी. अब इस मामले पर राजनीति हो रही है.

Who Is Rahil Shaikh: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जयश्री मोरे (Jayshree More) ने बीते दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख (Rahil Shaikh) पर अपने साथ बदतमीजी का आरोप लगाया है. मोरे का आरोप है कि राहिल वह बिना शर्ट के नशे में धूत होकर गाड़ी चला रहा था. एक्सीडेंट पर मुझे ही धमकाने लगा.
मोरे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहिल की हरकत को देखा जा सकता है. पुलिस ने मोरे की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच की जा रही है. वहीं पार्टी ने खुद को इस मुद्दे से अलग कर लिया है. राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिल रही है.
कौन है राहिल शेख?
राहिल शेख MNS नेता जावेद शेख का बेटा है. वह अपनी हरकत को लेकर सुर्खियों में हैं. उसने राजश्री मोरे जब मुंबई से गोरेगांव लौट रही थी, तभी अचानक उनकी कार को अपनी suv में सवार होकर तेज टक्कर मारी. जब उन्होंने देखा को राहिल ने जावेद शेख को अपना पिता बताया और कार्ड दिखाया. बता दें कि जावेद महाराष्ट्र राज्य उपाध्यक्ष हैं. इसके बाद गलती मानने की जगह मोरे को ही धमकी देने लगा.
पुलिस ने जब्त की कार
विवाद के बाद राजश्री मोरे ने अंब्रोली पुलिस स्टेशन में राहिल शेख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसके मेडिकल जांच की गई और हिरासत में लिया गया. पुलिस ने राहिल की कार जब्त कर ली है साथ ही आगे की जांच कर रही है. इससे पहले भी पार्टी ने नेताओं ने एक रेस्टोरेंट के मालिक को थप्पड़ मारा था.
वायरल वीडियो में मोरे राहिल से पूछती हैं कि वह किस पार्टी से है, शिवसेना या मनसे? इस पर राहिल कहता है मनसे. मोरे ने कहा, ओह तुम को मनसे हो. तुम ही लोगों को मराठी सिखाते हो न. इस पर राहिल ने कहा, मेरे पापा प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हैं. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और राहिल ने मोरे को गाली दी. घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
MNS का बयान
मामले पर पार्टी ने कहा कि जावेद शेख पार्टी के नेता हैं, लेकिन उनके बेटे क्या कर रहे हैं इससे पार्टी को कोई मतलब नहीं है. हमारी पार्टी उस कृत्य का समर्थन नहीं करती. हम अपील करते हैं कि संबंधित पुलिस एजेंसियां उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें.