Begin typing your search...

चीन की मेहमाननवाजी से खुश होकर ऐसा क्या बोल गए मुहम्मद यूनुस, भारत ने लगाई जमकर लताड़?

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने चीन की मेहमाननवाजी से खुश होकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद भारत से उन्हें जमकर लताड़ मिली है. यूनुस ने कहा कि भारत के 7 राज्य जमीन से घिरे हुए हैं. उनकी समुद्र तक सीधी पहुंच नहीं है. इस पर रक्षा विशेषज्ञ ध्रुव कटोच ने कहा कि यूनुस को भारत का ज़िक्र करने का कोई अधिकार नहीं था.

चीन की मेहमाननवाजी से खुश होकर ऐसा क्या बोल गए मुहम्मद यूनुस, भारत ने लगाई जमकर लताड़?
X
( Image Source:  X )

Muhammad Yunus On Northeast India Landlocked States: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने चीन की चार दिवसीय यात्रा के दौरान चीन को बांग्लादेश में आर्थिक आधार स्थापित करने का निमंत्रण दिया. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के पूर्वोत्तर के सात राज्य भूमि से घिरे हुए हैं और समुद्र तक उनकी सीधी पहुंच नहीं है.

यूनुस ने कहा, "हम इस पूरे क्षेत्र के लिए समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं." उन्होंने चीन को बांग्लादेश में उत्पादन, विपणन और व्यापार के लिए आमंत्रित किया, जिससे यह चीनी अर्थव्यवस्था का एक विस्तार बन सके.

यूनुस की टिप्पणी पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया

यूनुस की इस टिप्पणी पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य, संजीव सान्याल, ने सवाल उठाया कि भारत के सात राज्यों के भूमि से घिरे होने का उल्लेख क्यों किया गया. उन्होंने कहा, "चीन का बांग्लादेश में निवेश स्वागत योग्य है, लेकिन सात भारतीय राज्यों के भूमि से घिरे होने का इससे क्या संबंध है?"

इसके अलावा, बांग्लादेश ने चीन से अपने नदी जल प्रबंधन के लिए 50 वर्षीय मास्टर प्लान की मांग की है, जिसमें तीस्ता नदी प्रणाली भी शामिल है. बांग्लादेश और चीन ने मोंगला बंदरगाह के आधुनिकीकरण और विस्तार परियोजना में चीनी कंपनियों की भागीदारी पर भी चर्चा की है.

डिफेंस एक्सपर्ट ने यूनुस को जमकर लताड़ा

डिफेंस एक्सपर्ट ने यूनुस को जमकर लताड़ा है. ध्रुव कटोच ने कहा कि यूनुस के पास चीन के साथ बातचीत में भारत का जिक्र करने का कोई अधिकार नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास कनेक्टिविटी की समस्या है और हम महासागरों से कैसे जुड़ते हैं तो यह हमारी सरकार का मामला है. हम इसे संभाल रहे हैं. कलादान नदी परियोजना जल्द ही पूरी हो जाएग. जहां तक समुद्र तक पहुंच का सवाल है तो हमें बांग्लादेश की जरूरत नहीं है.

'बांग्लादेश भारत के पूर्वोत्तर को काट सकता है'

कटोच ने कहा कि क्या यूनुस चीन को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे बांग्लादेश के रास्ते चीन को नेपाल और भूटान तक पहुंचने में मदद करेंगे. क्या वे यह कहना चाहते हैं कि बांग्लादेश भारत के पूर्वोत्तर को काट सकता है. उन्होंने कहा कि यूनुस बिम्सटेक के दौरान पीएम मोदी से मिलने वाले हैं. उन्होंने मोदी से मुलाकात की मांग की थी, लेकिन भारत इतना बड़ा देश है कि उसे किसी भी देश से खतरा नहीं हो सकता.

'फंडिंग के लिए चीन गए हैं यूनुस'

एक अन्य एक्सपर्ट अनिल गौर ने कहा कि यूनुस बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था के ढह जाने के कारण फंडिंग हासिल करने के लिए चीन गए हैं. उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद USAID ने बांग्लादेश को देने वाला फंड बंद कर दिया है.

India News
अगला लेख