Begin typing your search...

म्यांमार में मौत की गंध बरकरार! मरने वालों का आंकड़ा दो हजार पार, पढ़ें TOP 10 Updates

भूकंप ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. अब तक 2,056 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं और करीब 270 लोग अब भी लापता हैं. वहीं आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं भूंकप के बाद अब तक क्या हुआ और कैसे हैं वहां के हालात. इसी के साथ भूकंप के टॉप 10 अपडेट.

म्यांमार में मौत की गंध बरकरार! मरने वालों का आंकड़ा दो हजार पार, पढ़ें TOP 10 Updates
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 31 March 2025 6:46 PM IST

Myanmar Earthquake: दुनिया भर में हर दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन 28 मार्च को आई एक भयंकर प्राकृतिक आपदा ने हजारों जिंदगियों को छीन लिया. महज कुछ मिनटों में इस विनाशकारी भूकंप ने कई शहरों को तबाह कर दिया और अब भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इस भूकंप ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. अब तक 2,056 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं और करीब 270 लोग अब भी लापता हैं.

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, म्यांमार की सत्तारूढ़ सेना (जुंटा) ने सोमवार को इस जानकारी को सार्वजनिक किया. 7.7 तीव्रता के इस भूकंप के बाद, राहत एवं बचाव दल गिरी हुई इमारतों के मलबे में दबे लोगों को खोजने में जुटे हुए हैं. इस विनाशकारी आपदा में जान गंवाने वालों के सम्मान में जुंटा सरकार ने एक सप्ताह का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. वहीं आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं भूंकप के बाद अब तक क्या हुआ और कैसे हैं वहां के हालात. इसी के साथ भूकंप के टॉप 10 अपडेट.

म्यांमार भूकंप के टॉप 10 अपडेट्स

  1. मौत का आंकड़ा 2,056 के पार – 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में अब तक 2,056 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और करीब 270 लोग लापता हैं.
  2. राष्ट्रीय शोक की घोषणा – म्यांमार की सैन्य सरकार (जुंटा) ने 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने और राष्ट्रीय शोक सप्ताह मनाने की घोषणा की है.
  3. मांडले में भारी तबाही – Microsoft AI विश्लेषण के मुताबिक, मांडले में 515 इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं, जबकि 1,524 इमारतों को आंशिक नुकसान हुआ है.
  4. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी – बचाव दल लगातार गिरी इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं. मांडले के ग्रेट वॉल होटल के मलबे से एक महिला को जिंदा निकाला गया.
  5. विदेशी पत्रकारों पर प्रतिबंध – म्यांमार की सेना ने विदेशी पत्रकारों को भूकंप प्रभावित इलाकों में जाने से रोक दिया है. सैन्य प्रवक्ता ने सुरक्षा चिंताओं, बिजली-पानी संकट और तबाही को इसकी वजह बताया है.
  6. मुस्लिम समुदाय को बड़ा नुकसान – रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 700 उपासकों की मस्जिदों के गिरने से मौत हो गई. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ये आंकड़े आधिकारिक मृतकों की गिनती में शामिल हैं या नहीं.
  7. भूकंप के बीच भी हवाई हमले – करन नेशनल यूनियन (KNU) ने जुंटा पर आरोप लगाया कि भूकंप के दौरान भी सेना नागरिक इलाकों पर हवाई हमले कर रही है.
  8. अस्पतालों को भारी नुकसान – WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 3 अस्पताल पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और 22 अस्पतालों को आंशिक क्षति पहुंची है. मांडले जनरल हॉस्पिटल को खाली कराना पड़ा, मरीजों को अस्पताल के बाहर इलाज दिया जा रहा है.
  9. भारत और UN की मदद – भारत समेत कई देशों और संयुक्त राष्ट्र (UN) ने 23,000 से अधिक भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है.
  10. इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद – ब्रिज, हाईवे, एयरपोर्ट और रेलवे लाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है. संचार सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
अगला लेख