Begin typing your search...

मनाली में रोमांच बना डरावना सपना, जिपलाइन टूटने से 10 साल की बच्ची 30 फीट ऊंचाई से गिरी, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

सोचिए क्या हो जब एक ट्रिप हादसे में बदल जाए? ऐसा ही कुछ नागपुर की 10 साल की बच्ची के साथ हुआ है, जो ज़िपलाइनिंग का एडवेंचर लेने गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि इसके कारण उसकी जान खतरे में चली जाएगी. दरअसल जिपलाइनर हवा में ही टूट गया और वह 30 फीट की ऊंचाई से खाई में गिर गई.

मनाली में रोमांच बना डरावना सपना, जिपलाइन टूटने से 10 साल की बच्ची 30 फीट ऊंचाई से गिरी, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
X
( Image Source:  x-kumarsandeep22o )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Jun 2025 4:06 PM IST

नागपुर के प्रफुल्ल बिजवे अपने परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचे थे. शांत पहाड़ों की वादियों और ठंडी हवा में कुछ दिन सुकून के बिताने की उम्मीद थी. उनके साथ उनकी पत्नी और 10 साल की बेटी त्रिशा भी थी. 8 जून को परिवार एक लोकल ज़िपलाइनिंग स्पॉट पर गया.

वहां की सुविधाएं देखने में सामान्य लग रही थीं. लोगों की भीड़, स्टाफ की व्यस्तता और रोमांच की तलाश में आए लोग. त्रिशा को ज़िपलाइन पर ले जाया गया, हार्नेस से बांधा गया और कुछ ही पल बाद उसे हवा में छोड़ दिया गया. मगर उस पल किसी ने नहीं सोचा था कि जो रोमांच शुरू हुआ है, वो त्रिशा के लिए एक बुरे सपने में बदल जाएगा. वह 30 फीट की ऊंचाई से खाई में गिर गई.

हार्नेस टूटा और खाई में गिरी लड़की

हवा में लगभग 30 फीट की ऊंचाई पर ज़िपलाइन की केबल अचानक टूटी और त्रिशा सीधे एक गहरी खाई में जा गिरी. वहां मौजूद लोग चीख पड़े, परिवार सदमे में था और स्टाफ हड़बड़ा गया. गिरते ही त्रिशा गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके पैर में कई जगह फ्रैक्चर हो चुके थे. मगर जो सबसे दुखद था वो यह कि दुर्घटना के बाद कोई तुरंत मदद नहीं मिली.

इलाज की लंबी जंग

सबसे पहले त्रिशा को स्थानीय अस्पताल, फिर चंडीगढ़ और आखिरकार नागपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां वह अभी भी ज़िंदगी के लिए लड़ रही है. परिवार का कहना है कि यदि मौके पर सही सुरक्षा उपाय होते, या फिर स्टाफ ट्रेन्ड होता, तो यह हादसा रोका जा सकता था.

परिवार की मांग जवाबदेही और सुधार

बिजवे परिवार ने इस पूरी घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हार्नेस अचानक कैसे टूटता है. उन्होंने ज़िपलाइन ऑपरेटर्स से जवाबदेही की मांग की है. साथ ही एडवेंचर टूरिस्ट स्पॉट पर सख्त सुरक्षा नियमों और निगरानी की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है.

India News
अगला लेख