Begin typing your search...

Ahmedabad Plane Crash: विजय रूपाणी का हुआ DNA मैच, अब तक 33 लोगों का हुआ डीएनए मिलान

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई. इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे. उनका डीएनए मैच हो चुका है और उनका राजकोट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस खबर से पूरे गुजरात में शोक का माहौल है.

Ahmedabad Plane Crash: विजय रूपाणी का हुआ DNA मैच, अब तक 33 लोगों का हुआ डीएनए मिलान
X
( Image Source:  x-aishvaryjain )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Jun 2025 2:13 PM IST

12 जून की सुबह गुजरात में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया. अहमदाबाद में हुए भयावह एयर इंडिया हादसे के बाद पूरे राज्य में बेचैनी का माहौल था. इस हादसे में 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें से एक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे, जो अपनी बेटी और पत्नी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे.

मगर इस दर्दनाक हादसे से जुड़ा एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. विजय रूपाणी की ज़िंदगी में 1206 नंबर लकी था. एक ऐसी संख्या जो कई बार उनके जीवन की घटनाओं से जुड़ी रही. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि यही नंबर, यानी 12/06, उनकी मौत की तारीख बन गई. अब उनके डीएनए की पुष्टि हो गई है.

डीएनए का हुआ मिलान

सुबह के करीब 11:10 बजे विजय रूपाणी की डीएनए रिपोर्ट सामने आई और उसने उन सारे संदेहों को सच में बदल दिया. गृह मंत्री हर्ष संघवी ने खुद इस दुखद पुष्टि की कि हादसे में जान गंवाने वालों में विजय रूपाणी भी शामिल हैं.

राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

जैसे ही ये खबर सामने आई पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शहर के सिविल अस्पताल में माहौल गमगीन था. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अधिकारी पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए वहां मौजूद थे. हर आंख नम थी और हर दिल भारी. विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में किया जाएगा.

क्या तय थी विजय रूपाणी की मौत?

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की यह यात्रा पहले 5 जून को तय थी, लेकिन पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ के मुताबिक, उन्होंने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव (जो 19 जून को होना है) में प्रचार की ज़िम्मेदारी संभालते हुए अपनी यात्रा को टाल दिया. नया कार्यक्रम 12 जून को तय किया गया. वही दिन जो आखिरकार उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफ़र बन गया.


अहमदाबाद प्लेन क्रैश
अगला लेख