एंबुलेंस की देरी से नवजात की मौत! पिता ने प्लास्टिक की थैली में रखा बच्चे का शव, 70 किमी का तय किया सफर
महाराष्ट्र के पालघर जिले के मोखाडा तालुका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय महिला अविता सखाराम कवर को प्रसव पीड़ा के दौरान समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हुई, जिसके कारण नवजात शिशु की गर्भ में ही मृत्यु हो गई.

Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक मृत नवजात के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं दी गई तो परिवार प्लास्टिक की थैली में उसे लेकर 70 किलोमीटर यात्रा की. यह मामला मोखाडा तालुका क्षेत्र का है. गर्भवती महिला सखाराम कवर को रात करीब 3 बजे दर्द उठा.
जानकारी के अनुसार, परिवार ने 108 नंबर पर कॉल किया, लेकिन दोपहर 12 बजे तक एंबुलेंस नहीं आई, जिसके कारण प्राइवेट गाड़ी से जाना पड़ा. महिला को खोडाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. समय पर इलाज न होने की वजह से बच्चे की गर्भ में ही मृत्यु हो गई.
प्लास्टिक में बच्चे का शव
दंपत्ति ने घर लौटते वक्त एम्बुलेंस न मिलने की वजह से कवर परिवार को मृत नवजात को प्लास्टिक की थैली में लेकर आना पड़ा. इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया घटना की निंदा की जा रही है और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सरकार पर लगाए आरोप
इस मामले को लेकर राष्ट्रवादी शरद पवार समूह के पूर्व विधायक सुनील भुसारा ने कहा, पहले दी गई एम्बुलेंस सेवाएं समय पर उपलब्ध नहीं हो रही हैं. पालघर स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि गर्भवती महिला की समय पर जांच की गई थी और नवजात की मृत्यु के बारे में हमें जानकारी मिली थी. लेकिन माता-पिता उसे प्लास्टिक की थैली में नासिक से घर लेकर आए ये नहीं पता था.
ट्रक और बस की टक्कर से बड़ा हादसा
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार ट्रक और बस की टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह अहिल्यानगर जिले में हादसा हुआ. एक्सीडेंट सुबह करीब 6 बजे का है. एक अधिकारी ने कहा कि लोनी से संगमनेर जाने वाला ट्रक मुंबई से शिरडी की ओर जा रही लग्जरी बस से टकरा गया.
हादसे में बस में सवार 2 यात्री और ट्रक चालक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.