VIDEO: बोले तो यमराज भी कुछ नहीं कर सकता! नदी में डुबकी लगाते ही युवक के हाथ में आ गया मगरमच्छ और फिर...
नदी में नहाना हमेशा सेफ नहीं होता है. नहाते वक्त कभी सांप तो कभी दूसरे जानवरों से आमना-सामना हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स के साथ नदी में नहाते वक्त कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी एन्जॉयमेंट ट्रैजडी में बदल गई.

आपने नदी में नहाते हुए अचानक से हाथ में सांप पकड़ने के वीडियो जरूर देखे होंगे? लेकिन क्या हो जब आप गलती से मगरमच्छ को पकड़ लें? ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जिसका नदी में नहाना कुछ ही देर में खौफनाक मंजर में बदल गया. नदी में नहाते हुए शख्स के हाथ मगरमच्छा का बच्चा आ गया.
जैसे ही व्यक्ति जानवर को देखा, उसने तुरंत मगरमच्छ को पानी में फेंक दिया और बिना किसी देरी के भागने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां कई लोग इस बात से हैरान हैं कि यह आदमी मगरमच्छ से बच निकला.
दोस्त ने किया वीडियो रिकॉर्ड
इस वीडियो में एक शख्स नदी में नहाते हुए एन्जॉय कर रहा है. जबकि उसका दोस्त इस पल को रिकॉर्ड कर रहा है. जहां आदमी ने ऊपर कुछ नहीं पहना होता है. अचानक वह वह रुक जाता है क्योंकि उसे पानी में कुछ दिखाई देता है. जैसे ही वह उसे पकड़ने के लिए नीचे झुकता है, उसके हाथों में एक छोटा मगरमच्छ आ जाता है. जैसे ही उसे एहसास होता है कि उसने मगरमच्छ पकड़ा है, वह जानवर को वापस पानी में फेंक देता है और भागने की कोशिश करता है. डरकर और चीखते हुए, वह पानी से बाहर निकलने के लिए दौड़ता है और नाव में कूद जाता है.
बरतें सावधानी
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ' कितना डरावना है. मछली पकड़ने या किनारे पर जाने के लिए इन जगहों पर जाते समय कई सावधानियां बरतें... मीडिया लूना समुद्र तट पर नहाते समय एक व्यक्ति का सामना एक DRILOCOCOS से हुआ. नेचर को एन्जॉय करने से शुरू हुआ एक एक्सपीरियंस शख्स के लिए ट्रैजडी में तब्दील हो गया.
यूजर के कमेंट
इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को डरा दिया है. हालांकि, कुछ लोग इस पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं. जहां एक शख्स ने लिखा कि 'उसे लगा कि वह एक बड़ी मछली को पकड़ने जा रहा है. बेचारा आदमी.'