बाबा रे बाबा! कौन करता है इतना गुस्सा, दोस्त का कान काटकर चबा गया युवक; पार्टी में हुआ था झगड़ा
सोचिए क्या हो जब गुस्से में कोई दोस्त आपका कान काट ले. इतना ही नहीं, उसे चबा भी जाए. ऐसा ही एक मामला मुंबई के ठाणे से सामने आया है, जिसमें पार्टी के दौरान लड़ाई में यह घटना हुई. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ठाणे के एक शख्स ने अपने ही दोस्त के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जान आपका दिल दहल जाएगा. इस बात का पता ही नहीं चला कि कब बहस खून-खराब में बदल गई. दरअसल एक पार्टी में बहस के बाद एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया. इतना ही नहीं, शख्स उसे निगल भी गया.
यह घटना 26 फरवरी के दिन पाटलीपाड़ा इलाके में एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में हुई है. जहां इस मामले में श्रवण लेखा ने कहा कि वह और आरोपी विकास मेनन एक दोस्त की पार्टी में थे, जहां दोनों की लड़ाई हो गई. जिसके बाद विकास ने उसका कान काट लिया. इसके बाद श्रवण को अस्पताल ले जाया गया.
दर्ज हुई FIR
विकास के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 117 (2) के तहत जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.
बर्थडे में हुई लड़ाई
14 फरवरी के दिन पिंपरी चिंचवाड़ के देहू रोड इलाके में एक पार्टी के दौरान एक घटना हुई. जहां बर्थडे पार्टी में लड़ाई हुई, जिसके चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल सड़क किनारे नंदकिशोर यादव की भतीजी का जन्मदिन मनाया जा रहा था, जहां विक्रम गुरुस्वामी रेड्डी और उससे कुछ लोगों ने लड़ाई की.
सेलिब्रेशन के खिलाफ थे लोग
दरअसल ये लोग सेलिब्रेशन के खिलाफ थे, जिसके कारण बहस के बाद हाथापाई में नंदकिशोर यादव को चोट आई. जहां विक्रम बीच-बचाव करने आए, तो किसी ने गोली चला दी. इसके बाद विक्रम को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को एक दूसरी घटना हुई, जहां अपराधियों के एक गिरोह ने रविवार देर रात कोथरुड के शास्त्रीनगर में दत्ता मंदिर के पास पुरानी दुश्मनी को लेकर तलवार से शख्स की जान ले ली.