Begin typing your search...

जितने में अमेरिका बेच रहा गोल्ड कार्ड, उतने पैसों में आप 217 बार घूम लेंगे पूरी दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड जारी करने का एलान किया है. इस गोल्ड कार्ड की कीमत 5 मिलियन डॉलर यानी 43 करोड़ रुपये बताई गई है. आपको बता दें कि भारत में रहकर आप इस कीमत में काफी कुछ कर सकते हैं. जैसे आप लग्जरी घर, रॉल्स रॉयस, आईफोन, वर्ल्ड टूर कर सकते हैं.

जितने में अमेरिका बेच रहा गोल्ड कार्ड, उतने पैसों में आप 217 बार घूम लेंगे पूरी दुनिया
X
( Image Source:  Representative Image- Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Feb 2025 6:35 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्डन कार्ड को लेकर बड़ा एलान किया है. इस गोल्डन कार्ड की मदद से आप अमेरिका की नागरिकता खरीद सकते हैं. यह गोल्डन कार्ड EB-5 विजा प्रोग्राम और ग्रीन कार्ड को पूरी तरह रिप्लेस कर देगा. स्थानिय मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि गोल्ड कार्ड वीजा विदेशी इंवेस्टर्स को बड़े अमाउंट में पैसा इनवेस्ट करने की अनुमति देगा. साथ ही अमेरिका में परमानेंट नागरिकता देगा.

ट्रंप ने बताया कि वो गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं. इसे खरीदने के लिए आपको कीमत देनी होगी. गोल्ड कार्ड की कीमत 5 मिलियन डॉलर्स होने वाली है. इस कीमत को अगर भारतीय कीमत में देखा जाए तो लगभग 43 करोड़ रुपये होती है. इन 43 करोड़ रुपयों से आप भारत में ही रहकर बहुत कुछ कर सकते हैं. जैसे आलीशान प्रॉपर्टी खरीदना, इनवेस्ट करके पैसों को डबल करना, कई रॉल्स रॉयस, वर्लड टूर शामिल हैं.

इतने पैसों में आलीशान घर ले सकते हैं

अगर आपके पास इतने पैसे हैं, तो आप भारत में रहकर आलिशान जिंदगी जी सकते हैं. मुबंई में कई घर ऐसे हैं जिनकी कीमत 43 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. लेकिन आप इस कीमत पर कई जगह जैसे दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, बैंगलोर में कई आलिशान घरों को अपने नाम कर सकते हैं. कोलकाता में भी आपको अल्ट्रा लग्जरी प्रॉपर्टी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल सकता है.

217 बार कर सकते हैं वर्ल्ड टूर

वहीं अगर आप चाहते हैं कि यह पैसा दो गुना हो तो आप इसकी एफडी कर सकते हैं. स्टॉक मार्केट या फिर गोल्ड में भी इनवेस्ट कर सकते हैं. अगर आप एक कार लवर हैं, तो इतने पैसों में आप कई लोगों की ड्रीम कार रोल्स रॉयस को खरीद सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की सबसे लग्जुरिय कार की कीमत भी सिर्फ 12 करोड़ से शुरुआत होती है. यानी इस बजट में आपके पास तीन रॉल्स रॉयस भी होंगी और 7 करोड़ रुपये भी बचेंगे. वहीं आप 43 करोड़ रुपये से दुनिया घूम सकते हैं. अगर आपके पास 20 लाख रुपये का बजट है , तो आप 217 से ज़्यादा बार दुनिया भर की सैर कर सकते हैं.

India News
अगला लेख