अमेरिका में बड़ी छंटनी की तैयारी! पहली कैबिनेट मीटिंग में Donald Trump ने दिया आदेश
America Layoffs News: हाल ही में डोनाल्ड्र ट्रम्प सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग की गई. जिसमें बड़े पैमाने में संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के एलान किया गया. यह घोणषा एलन मस्क की ओर से की गई, जिसका ट्रम्प ने भी सपोर्ट किया है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि 2.3 मिलियन सिविलियन संघीय कर्मचारियों में से एक लाख लोगों की छंटनी की गई.

America Layoffs News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सरकार सत्ता में आने के बाद कई बड़े फैसले ले रहे हैं. कर्मचारियों के काम की रिपोर्ट और संख्या को घटाने की दिशा में सख्त फैसले ले रही है. अब राष्ट्रपति ट्रम्प ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का आदेश दिया है. बुधवार को एलन मस्क ने ट्रम्प की पहली कैबिनेट बैठक में खर्च में और अधिक कटौती करने का फैसला लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट मीटिंग में 13 मार्च तक संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया गया. यह छंटनी प्रोबेशनरी कर्मचारियों की जाएगी. अगले फेस में और भी छंटनी करने की योजना है. ट्रम्प ने कहा कि 'पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक ली ज़ेल्डिन अपने 15,000 से अधिक कर्मचारियों में से 65% तक की कटौती करने की योजना बना रहे है.'
बड़े स्तर पर छंटनी तैयारी
रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी मत्स्य एवं वन्य जीव सेवा और भारतीय मामलों के ब्यूरो जैसे ब्यूरो को कार्यबल में 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक की कटौती का जा सकती है. पहली कैबिनेट मीटिंग में एलन मस्क ने इस वर्ष 6.7 ट्रिलियन डॉलर के बजट में से एक ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने का एलान किया है. वहीं विदेशी सहायता पर रोक लग गई है, मस्क ने कहा कि अगर विदेशी सहायता राशि पर रोक नहीं लगाई गई तो देश को आर्थिक समस्या हो सकती है.
पहले भी बहुत लोगों की गई नौकरी
अमेरिका में ट्रम्प सरकारी की वापसी के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया. एक रिपोर्ट में बताया गया कि 2.3 मिलियन सिविलियन संघीय कर्मचारियों में से एक लाख लोगों की छंटनी की गई. नहीं तो उन्हें खरीद लिया गया. ट्रम्प ने एलन मस्क ने छंटनी वाले फैसले का समर्थन भी किया है. इस फैसले से बहुत से कर्मचारी नाराज नजर आ रहे हैं.
मस्क ने वर्कर्स से मांगी रिपोर्ट
इससे पहले एलन मस्क ने कहा था कि संघीय कर्मचारियों को अपनी वीकली वर्क रिपोर्ट सरकार दो देनी होगी. उन्हें बताना होगा कि आपने पूरे सप्ताह क्या किया. अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. मस्क ने कैबिनेट बैठक में कहा कि उनका ईमेल यह जानने का प्रयास था कि क्या सैलरी लेने वाला व्यक्ति सच में सरकार के कर्मचारी हैं या नहीं.