सरहद पार थी पाकिस्तानी यार की शादी! लड़की ने ऐसे किया अटेंड | VIDEO
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां इमोशल नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम यूजर अन्निका आहूजा अपनी पोस्ट में बताया कि मेरी पाकिस्तानी बेस्ट फ्रेंड की शादी थी, जिसे मुझे ऑनलाइन अटेंड करनी पड़ी. हमारे देश एक साथ नहीं रहते इसलिए मैं उसकी शादी में शामिल नहीं हो पाई.

Pakistan Wedding Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्षों से सीमा विवाद चलता आ रहा है, पाक भारत के खिलाफ लगातार साजिश रचता है. वहीं दूसरी दोनों देशों के नागरिकों के बीच प्यार-मोहब्बत भी देखने को मिलती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर दो बेस्ट फ्रेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की भारत में रहती है और दूसरी पाकिस्तान में.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल बेस्ट फ्रेंड में से एक की शादी हो रही है और सीमा विवाद की वजह से भारतीय लड़की अपनी पाकिस्तानी सहेली की शादी में शामिल नहीं हो पाई. दोनों ने फेसटाइम के जरिए वीडियो कॉल पर बात की. इंस्टाग्राम पर यूजर अन्निका आहूजा ने इस वीडियो को शेयर किया.
वायरल हुआ वीडियो
अन्निका आहूजा ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पाकिस्तानी फ्रेंड से बातचीत का वीडियो शेयर किया. उसने कैप्शन में लिखा कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी फेसटाउम पर देखनी पड़ी. क्योंकि हमारा देश साथ नहीं है. आहूजा ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान का जिक्र किया. उसने लिखा, बजरंगी भाईजान, तारों के नीचे से पाकिस्तान पोहोंचा दो? 'इतना करीब फिर भी इतना दूर' कभी इतना वास्तविक नहीं लगा, अपनी बहन को पत्नी बनते देखना जबकि मेरा दिल मेरे शरीर के बाहर, सीमा पार बैठा है.'
यूजर्स ने दिया रिएक्शन
दोनों सहेलियों का इमोशनल वीडियो देख यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. पोस्ट ने सभी का दिल छू लिया है. हर कोई सोच में डूब गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच कभी लकीर न खींची होती तो शायद वक्त कुछ और होता. एक ने लिखा कि 'यह बहुत ही प्रासंगिक है, क्योंकि मेरे एक रिलेटिव पाकिस्तान में रहते हैं और भारत-पाक संबंध इससे नफरत करते हैं. विभाजन क्यों हुआ, इस बात पर अफसोस जताने का 16284940वां दिन है.'
दूसरे ने कहा, 'अगर पाकिस्तान और भारत अपने दिमाग और संसाधनों को फिर से एक साथ लगा दें तो वे चीन के बाद दुनिया की अगली महाशक्ति बन सकते हैं. याद रखें कि 1947 तक हम सब एक थे क्योंकि हमारे बीच विभाजन पैदा हो गया था, तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं पूरी तरह से इससे सहमत हूं- मेरे चचेरे भाई सीमा पार रहते हैं, और मुझे उनकी बहुत याद आती है.'