क्या जेल में बंद इमरान खान की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया पाकिस्तान?
भारत और पाकिस्तान का शानदार मैच हुआ था. जिसमें भारत की जीत हुई. इस जीत से भारत तो खुश है. लेकिन पाकिस्तान में हलचल तेज है. मसलन हार को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठ ने इस हार का कसूरवार पूर्व पीएम इमरान खान को ठहराया है. उनका कहना है कि 2019 में इमरान खान ही थे जिन्होंने मैनेजमेंट में बदलाव किया था.

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. टीम की हार का जिम्मेदार एक दूसरे को ठहराया जा रहा है. क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा और उन्हें इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. हार के साथ-साथ पाकिस्तान की खराब सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल किए जा रहे हैं. दरअसल ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है. कई सालों के बाद पाक को यह मौका मिला है. लेकिन शायद इस मौके को संभाल नहीं पा रहा है. खराब सुरक्षा व्यवस्था के चलते 100 सुरक्षाकर्मियों को भी उनकी नौकरी से निकाल दिया गया है. बताया गया कि 100 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी निभाने से इनकार किया था.
100 पुलिसकर्मियों को नौकरी से निकाला गया
जानकारी के अनुसार 100 पुलिसकर्मियों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान ड्यूटी सौंपी गई थी. लेकिन सुरक्षाबलों ने इस ड्यूटी को निभाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उनपर एक्शन लिया गया और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. इस संबंध में मंगलवार को जानकारी सामने आई है. बताया गया क ये सभी कर्मचारी अलग-अलग डिपार्टमेंट से थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से होटलों के बीच ट्रैवल करने वाली टीमों के लिए इन सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था. लेकिन उस दौरान सुरक्षाबलों ने अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने से ही इनकार कर दिया था.
क्यों किया ड्यूटी से इनकार?
फिलहाल इसपर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि आखिर अधिकारियों ने ड्यूटी निभाने से इनकार क्यों किया था. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण सुरक्षाकर्मियों को काफी थकान महसूस हो रही थी. इस कारण ड्यूटी करने से इनकार किया गया है. उधर जेल में बैठे पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पूर्व कप्तान रहे इमरान खान ने अपनी टीम की खराब परफॉमेंस पर प्रतिक्रिया दी है.
इमरान खान ने जताया दुख
दरअसल इमरान खान की बहन अलीमा रावलपिंडी ने जेल में इमरान से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीटीआई के संस्थापक ने भारत के साथ मैच हारने को लेकर दुख जताया है. अलीमा ने कहा कि इमरान खान का कहना है कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः खत्म हो जाएगा".
इमरान खान कसूरवार
पूर्व पीएम इमरान खान के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि क्रिकेट बिरादरी का यह कहना है कि पाकिस्तान का स्तर नीचे गिरा है. उन्होंने कहा कि आज टीम की तुलना जिंबाब्वे से की जा रही है. इस दौरान उन्होंने टीम के पतन का जिम्मेवार इमरान खान को ठहराया और कहा कि साल 2019 में जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे. उस दौरान नए मैनेजमेंट ने घरेलू क्रिकेट के ढांचे को बदल दिया था.