चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ग्रुप बी से कौन-सी टीमें पहुंचेंगी? जानें कैसा है समीकरण
चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें अभी तय नहीं हो पाई हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के 2 मैचों में 3-3 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अभी अपना खाता खोलना है. दोनों को अभी 2 मैच और खेलने हैं. ऐसे में 25 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में जो भी टीम हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.

Champions Trophy 2025 Group B Semifinal Scenario: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज रावलपिंडी में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला. बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के अब 3-3 अंक हो गए हैं. ऐसे में 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला नॉकआउट बन गया है. इसमें हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.
कैसा है ग्रुप बी का समीकरण?
ग्रुप बी में इस समय ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में 3-3 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान का अभी जीत का खाता नहीं खुला है. उन्हें 2 मैच और खेलने हैं. ऐसे में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 1 जीत की जरूरत है. वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपने दोनों मैच जीतने होंगे.
अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 26 फरवरी को जीत दर्ज करने के बाद 28 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही, उसे साउथ अफ्रीका की हार की दुआ मांगनी पड़ेगी.
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को हराने के बाद 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका को भी हराना होगा. इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ मांगनी पड़ेगी.
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना तय
फिलहाल, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं. वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को किस्मत की जरूरत होगी. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो गए हैं.
4 और 5 मार्च को होंगे सेमीफाइनल मैच
पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को ग्रुप ए की टॉपर और ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही टीम के बीच होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को ग्रुप बी की टॉपर ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर मौजूद टीम से भिड़ेगी. पहला सेमीफाइनल दुबई में, जबकि दूसरा लाहौर में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई या लाहौर में खेला जाएगा.