बारिश ने किसान की मेहनत पर फेरा पानी, मूंगफली को हाथों से बटोरते नजर आया शख्स, केंद्रीय मंत्री भी हुए इमोशनल | VIDEO
वाशिम जिले में अपनी मूंगफली की फसल को बाजार में बेचने गया था, तभी बेमौसम बरसात में उसकी सारी मेहनत बर्बाद हो गई. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मूंगफली को हाथ से बटोरता नजर आ रहा है, लेकिन पानी का तेज बहाव के कारण मेहनत खराब हो जाती है. अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उसकी मदद करने को कहा है.

Maharashtra Rain Video: महाराष्ट्र में मानसून आने पहले बेमौसम बरसात का कहर देखने को मिला. वाशिम जिले बारिश की वजह से एक किसान की पूरी मेहनत बर्बाद हो गई, वह मूंगफली की फसल को बर्बाद होने से बचाते देखा गया. किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिसे देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इमोशमल हो गए.
वाशिम जिले निवासी किसान गौरव पंवार अपनी मूंगफली को बेचने बाजार गया था, तभी अचानक बारिश हो गई और उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. वह हाथों से फसल को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह बर्बाद हो गई. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने रविवार को गौरव पंवार से फोन पर बात की और उन्हें हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया.
मंत्री किया किया पोस्ट
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर उनकी बातचीत का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, यह वीडियो देखकर मुझे बहुत पीड़ा हुई लेकिन चिंता मत कीजिए. महाराष्ट्र सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति बहुत संवेदनशील है. मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्य के कृषि मंत्री और कलेक्टर से बात की है. आपका जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी ताकि आपको और आपके परिवार को कोई परेशानी न हो.
किसान का बयान
किसान गौरव पंवार ने केंद्री मंत्री को बताया कि बारिश में भीगने के कारण वे बीमार हो गए. इससे पहले महाराष्ट्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी इस वीडियो को शेयर किया. उन्होंने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने की अपील की थी. बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को परेशानी हो रही है.
महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने की ओर से इस सप्ताह बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई में 21 से 23 मई तक भारी बारिश का अनुमान है. वहीं मानसून 5 से 7 जून के बीच दस्तक दे सकता है. विभाग ने 20 से 22 मई तक ठाणे, पालघर, रायगड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान तेज हवाएं और बिजली चमकने को कहा गया है. इसलिए लोगों को सावधावी बरतने को कहा गया है.