Begin typing your search...

BJP New State Presidents: कोई डॉक्टर, कोई वकील, कोई बिजनेसमैन; मिलिए बीजेपी के 9 नए प्रदेश अध्यक्षों से

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 1 जुलाई 2025 से नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इन नेताओं में डॉक्टर, वकील, व्यवसायी और अनुभवी राजनेता शामिल हैं. इस फैसले से पार्टी ने आगामी चुनावों के लिए संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की रणनीति अपनाई है. ये नियुक्तियां राजनीतिक विविधता और नेतृत्व संतुलन को दर्शाती हैं. हर नेता को क्षेत्रीय समीकरण और सामाजिक वर्गों के हिसाब से चुना गया है.

BJP New State Presidents: कोई डॉक्टर, कोई वकील, कोई बिजनेसमैन; मिलिए बीजेपी के 9 नए प्रदेश अध्यक्षों से
X
रंजीत सिंह
By: रंजीत सिंह

Updated on: 6 July 2025 4:14 PM IST

BJP State Presidentsभारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. ये नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत जनाधार रखते हैं. इनकी शिक्षा, सियासत में अनुभव और संगठनात्मक कौशल में विविधता है. कोई डॉक्टर है, कोई वकील, तो कोई बिजनेसमैन - इन नेताओं. आइए, जानते हैं इन 9 नए प्रदेश अध्यक्षों की कहानी, जिन्हें 2025 में बीजेपी ने अपने संगठन की कमान सौंपी है.

1. मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

हेमंत खंडेलवाल की कहानी मेहनत और पारिवारिक विरासत का अनूठा मिश्रण है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्मे हेमंत ने मध्य प्रदेश के बैतूल को अपनी कर्मभूमि बनाया. सागर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स और लॉ की पढ़ाई करने वाले हेमंत के पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के सीनियर नेता और सांसद थे. पिता के निधन के बाद 2008 में हेमंत ने उपचुनाव जीता और पहली बार सांसद बने. बाद में वो दो बार बैतूल से विधायक चुने गए. अपनी शांत और जमीन से जुड़ी कार्यशैली के चलते वो जनता के बीच लोकप्रिय हैं.

हेमंत खंडेलवाल बीजेपी में जिला अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर काम करने के साथ-साथ कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रहे. 1 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हेमंत अब आगामी चुनावों में पार्टी के लिए रणनीति तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

2. महाराष्ट्र बीजेपी के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण

महाराष्ट्र बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ठाणे जिले के डोंबिवली से चार बार के विधायक हैं. 10 अप्रैल 1964 को जन्मे चव्हाण ने डोंबिवली के चंद्रकांत पाटिल विद्यालय से स्कूली शिक्षा और यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, नासिक से उच्च शिक्षा प्राप्त की. हालांकि उनकी डिग्री का सटीक ब्योरा मौजूद नहीं है. वे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े और कॉलेज के दिनों में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे.

2005 में डोंबिवली नगरपालिका में पार्षद बनकर शुरुआत करने वाले चव्हाण 2009 से लगातार विधायक हैं. 2016-2019 और 2022-2024 तक वे महाराष्ट्र सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति जैसे विभागों के मंत्री रहे. 1 जुलाई 2025 को उन्हें पूर्णकालिक प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. मराठी शहरी वोटरों में उनकी मजबूत छवि और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए, बीजेपी उन्हें आगामी चुनावों के लिए एक रणनीतिक चेहरा मान रही है.

3. पश्चिम बंगाल बीजेपी के नए अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य

नवंबर 1963 में असम के मालीगांव में जन्मे समिक भट्टाचार्य बचपन से ही RSS और ABVP से जुड़े रहे. उन्होंने 1988 में कोलकाता के सुरेंद्रनाथ कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री हासिल की. 2006 में विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद, उन्होंने 2014 में बसीरहाट दक्षिण सीट से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने. अप्रैल 2024 में वे राज्यसभा सांसद चुने गए.

3 जुलाई 2025 को समिक भट्टाचार्य को निर्विरोध पश्चिम बंगाल बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. उनकी शांत और तथ्य आधारित कार्यशैली उन्हें एक भरोसेमंद नेता बनाती है. अब उनकी जिम्मेदारी 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए संगठन को मजबूत और एकजुट करने की है.

4. उत्तराखंड बीजेपी के नए अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

4 अगस्त 1971 को चमोली जिले के ब्राह्मणथाला गांव में जन्मे महेंद्र भट्ट ने चमोली, ऋषिकेश और हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से B.Com और M.Com की पढ़ाई पूरी की. ABVP से राजनीति की शुरुआत करते हुए उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और दो बार जेल भी गए. 2002 में नंदप्रयाग और 2017 में बद्रीनाथ से विधायक बने.

30 जुलाई 2022 को पहली बार उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने और 1 जुलाई 2025 को लगातार दूसरी बार चुने गए, जो पिछले 25 वर्षों में पहली बार हुआ. उनकी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना है.

5. हिमाचल प्रदेश - डॉ. राजीव बिंदल

12 जनवरी 1955 को सोलन में जन्मे डॉ. राजीव बिंदल ने रोहतक स्थित एम.डी. यूनिवर्सिटी से आयुर्वेदाचार्य की डिग्री हासिल की और बिहार के आदिवासी क्षेत्रों में डॉक्टर के तौर पर सेवा की. 1995 में सोलन नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में शुरूआत करने वाले बिंदल पांच बार - 2000, 2003, 2007 (सोलन) और 2012, 2017 (नाहन) विधायक रहे. 2007-2012 तक वे हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री और 2018 में विधानसभा अध्यक्ष रहे.

जनवरी 2020 में राजीव बिंदल पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बने, लेकिन एक विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अप्रैल 2023 और फिर जुलाई 2025 में तीसरी बार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. अब वे 2027 के विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करेंगे.

6. आंध्र प्रदेश - पी. वी. एन. माधव

10 अगस्त 1973 को विशाखापट्टनम में जन्मे पी. वी. एन. माधव ने डॉ. वी. एस. कृष्णा गवर्नमेंट कॉलेज से B.Com और आंध्र यूनिवर्सिटी से MBA किया. वे कॉस्ट अकाउंटेंट भी हैं. ABVP और बीजेपी से लंबे समय तक जुड़े रहे और 2017-2023 तक विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम और विजयनगरम स्नातक क्षेत्र से MLC रहे. उनके पिता भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

पी. वी. एन. माधव को 1 जुलाई 2025 को सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. उनकी जिम्मेदारी राज्य में पार्टी को मजबूत करना और चुनावी रणनीति तैयार करना है.

7. तेलंगाना - एन. रामचंदर राव

27 अप्रैल 1959 को हैदराबाद में जन्मे एन. रामचंदर राव ने ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से B.A., M.A. (राजनीतिक विज्ञान) और LL.B. की डिग्री हासिल की. 1986 से वकालत करने वाले राव 2012 में सीनियर वकील बने. ABVP से राजनीति की शुरुआत करते हुए वे 2015-2021 तक हैदराबाद, रांगारेड्डी और महबूबनगर स्नातक क्षेत्र से MLC रहे.

1 जुलाई 2025 को तेलंगाना बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए रामचंदर राव की नियुक्ति को गुटबाजी वाले संगठन में एकता लाने के लिए रणनीतिक कदम माना जा रहा है.

8. पुडुचेरी - वी. पी. रामलिंगम

वी. पी. रामलिंगम एक सफल इंडस्ट्रियलिस्ट और रियल एस्टेट कारोबारी हैं. 2021 में उन्हें केंद्रीय सरकार द्वारा पुडुचेरी विधानसभा में नॉमिनेटेड MLA बनाया गया. उनके भाई वी. पी. शिवकुलुंधु पुडुचेरी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. रामलिंगम 30 जून 2025 को निर्विरोध पुडुचेरी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. उनकी जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करना और आगामी चुनावों की रणनीति बनाना है.

9. मिज़ोरम - डॉ. के. बेइछुआ

19 दिसंबर 1966 को सियाहा में जन्मे डॉ. के. बेइछुआ ने इम्फाल के रीजनल मेडिकल कॉलेज से 1991 में MBBS किया. 1992-2008 तक सरकारी डॉक्टर रहे और 2013, 2018, 2023 में सियाहा से विधायक चुने गए. पहले MNF में रहे, लेकिन 2023 में बीजेपी में शामिल हुए. 30 जून 2025 को निर्विरोध मिज़ोरम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुने गए. उनकी प्राथमिकता स्थानीय स्तर पर पार्टी और संगठन को और मजबूत करना है.

Politicsस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख