कौन है जगदीप सिंह, दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय CEO? हर दिन कमाते हैं इतने करोड़
क्वांटमस्केप (Quantumscape) के संस्थापक और कंपनी के पूर्व सीईओ जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले कर्मचारी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम और सैलरी की काफी चर्चा हो रही है. इनकी एनुअल 17,500 करोड़ रुपये है. साथ ही उनकी एक दिन की सैलरी लगभग 48 रुपये करोड़ हो जाती है.
Who Is Jagdeep Singh: भारत के लोग आज देश-विदेश में अपना नाम और देश का नाम रौशन कर रहे हैं. विदेशी कंपनियों में भी भारतीय एक अपनी अलग पहचान हुए हैं. अब सैलरी के मामले में भारतीय आगे निकल गए है. एक भारतीय सीईओ दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी के रूप में सामने आए हैं. इनकी एनुअल 17,500 करोड़ रुपये है. साथ ही उनकी एक दिन की सैलरी लगभग 48 रुपये करोड़ हो जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्वांटमस्केप (Quantumscape) के संस्थापक और कंपनी के पूर्व सीईओ जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले कर्मचारी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम और सैलरी की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी पीछे छोड़ दिया और सबसे आगे निकल गए हैं.
सुंदर पिचाई से ज्यादा है सैलरी
जगदीप सिंह ने सैलरी के मामले में दिग्गज टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से आगे निकल गए हैं. अप्रैल 2023 के आंकडों के मुताबिक पिचाई की सालाना सैलरी 1663 करोड़ रुपये है. वहीं सिंह की एनुअल 17,500 करोड़ रुपये है. अब हर कोई जानना चाहता है कि जगदीप सिंह ने कैसे और क्या किया जो वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पूरे भारत का नाम ही रौशन कर दिया है. सोशल मीडिया पर सिंह ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई उनकी सफलता और संघर्ष की कहानी के बारे में सर्च कर रहा है.
कौन हैं जगदीप सिंह?
जगदीप सिंह Quantumscape के संस्थापक और कंपनी के सीओ रह चुके हैं. उन्होंने फरवरी 2024 में अपने पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद यह जिम्मेदारी सिवा सिवाराम को सौंपी. वर्तमान में सिंह एक स्टील स्टार्टअप के सीईओ हैं और भविष्य की तकनीक पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीप सिंह ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से कंप्यूटर साइंस में डिग्री प्राप्त की. उसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले, हास स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया. सिंह के पास स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री भी है.
जगदीप सिंह का करियर
जगदीप सिंह ने HP और Sun Microsystems सहित कई बड़ी कंपनियों में काम किया है. वर्ष 1992 में उन्होंने AirSoft की स्थापना की, उसके बाद 1998 में एक और कंपनी की स्थापना की. कई कंपनियों की कमान संभालने के बाद उन्होंने 2014 में QuantumScape की स्थापना की. वर्तमान वह स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ की है.





