'हम पूरी तरह तैयार'; चीन में नए वायरस ने बढ़ाई दहशत! भारत सरकार अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता को आश्वस्त किया कि चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिसमें ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कारण होने वाली बीमारियां भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को एक संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रालय चीन में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से नियमित अपडेट प्राप्त करने का अनुरोध किया है.
विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि चीन में मौजूदा स्थिति 'चल रहे फ्लू के मौसम के संदर्भ में असामान्य नहीं है.' रिपोर्टों के मुताबिक, इस मौसमी वृद्धि का कारण इन्फ्लूएंजा वायरस, आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस), और एचएमपीवी (ह्यूमन मेटाप neumovirus) जैसे सामान्य रोगजनक हैं, जो इस समय प्रचलित रहते हैं.
मंत्रालय ने कहा है, 'सरकार सभी उपलब्ध साधनों के जरिए स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और डब्ल्यूएचओ से चीन की मौजूदा स्थिति के बारे में समय पर अद्यतन जानकारी साझा करने का अनुरोध किया गया है.'
मंत्रालय ने कहा कि हमने सभी मुख्य अस्पतालों के अधिकारियों से भी बात की है. उन्होंने आगे कहा कि पुष्टि की सामान्य मौसमी बदलावों को छोड़कर कोई असामान्य वृद्धि या वायरस नहीं है. हालांकि, एहतियात के तौर पर हम करीब पूरे साल इस वायरस को लेकर सावधान रहेंगे. देश में जारी तैयारियों को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.