Begin typing your search...

क्या इंडिया गठबंधन 'डूबता हुआ जहाज' है, जिसकी कैप्टन बनना चाहती हैं ममता बनर्जी?

Mamata Banerjee: शिवसेना के एक नेता ने इंडिया गठबंधन को डूबता हुआ जहाज बताया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक डूबते हुए जहाज की कैप्टन बनना चाहती हैं. इस गठबंधन में कई नेता ऐसे हैं, जो नेतृत्व करना चाहते हैं. अगर ममता बनर्जी यह जिम्मेदारी निभाना चाहती हैं तो उन्हें हमारी तरफ से शुभकामनाएं...

क्या इंडिया गठबंधन डूबता हुआ जहाज है, जिसकी कैप्टन बनना चाहती हैं ममता बनर्जी?
X
( Image Source:  ANI )

INDIA Alliance: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान के बाद देश का सियासी पारा हाई हो गया है. ममता ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इंडिया गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं. वहीं, शिवसेना के एक नेता ने इंडिया गठबंधन को डूबता जहाज बताया है.

शिवसेना नेता मनीष कायंदे ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नेताओं के बीच नेतृत्व करने की होड़ लगी हुई है. पहले उद्धव ठाकरे नेतृ्त्व करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हर कोई शरद पवार का सम्मान करता है,क्योंकि वह वरिष्ठ नेता हैं. न तो सुप्रिया सुले और न ही नाना पटोले उनका चेहरा हैं. नाना पटोले ने सीएम चेहरा बनने की बहुत कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मनीषा कायंदे ने कहा कि अब ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने का सपना देख रही हैं. यह गठबंधन एक डूबता हुआ जहाज है, जिसकी ममता कैप्टन बनना चाहती हैं. हम उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं.

क्या इंडिया गठबंधन में दरार पैदा हो गई है?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी के बाद इंडिया गठबंधन में दरार पैदा होने की खबरें सामने आ रही हैं. सपा ने खुद को महाविकास आघाड़ी से अलग कर लिया है. शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की तारीफ की थी, जिससे नाराज होकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने गठबंधन से अलग होने की बात कही है. इसके अलावा गठबंधन में शामिल अन्य दलों में भी कांग्रेस के रवैये को लेकर चिंता है.

ममता बनर्जी ने कामकाज के तरीकों पर उठाए थे सवाल

ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि वे बंगाल की सीएम के साथ इंडिया गठबंधन के कामकाज को कोलकाता से ही संभाल सकती हैं. उनके इस बयान को शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एससीपी) के प्रमुख शरद पवार ने समर्थन किया है.

शरद पवार ने कहा कि निश्चित रूप से ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व कर सकती हैं. वह इस देश की एक प्रमुख नेता हैं. उनमें वह क्षमता है. उन्होंने संसद में जिन नेताओं को भेजा है, वे जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और जागरूक लोग हैं. वहीं, संजय राउत ने कहा कि हम इस मामले को लेकर जल्द ही उनसे कोलकाता में मिलेंगे. चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या फिर शिवसेना हम सभी एक साथ हैं.

India NewsPolitics
अगला लेख