'झुकेगा नहीं', दिल्ली चुनाव से पहले 'पुष्पा' बने केजरीवाल; शुरू हुआ पोस्टर वॉर
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वार की जंग छिड़ती हुई नजर आ रही है. इस सियासी जंग में दोनों पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज होता नजर आ रहा है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वार की जंग छिड़ती हुई नजर आ रही है. इस सियासी जंग में दोनों पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज होता नजर आ रहा है. एक ओर जहां भाजपा अपने पोस्टरों में आप के घोटालों को उजागर करने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर पुष्पा स्टाइल में भाजपा पर पलटवार कर घेरना शुरू कर दिया है.
भाजपा ने शनिवार को एक पोस्टर जारी किया जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर प्रमुखता से लगाई गई. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा कि, केजरीवाल के घोटालों का मकड़जाल के साथ शराब, मोहल्ला क्लीनिक, हवाला, सिक्योरिटी, राशन, पैनिक बटन, शीशमहल, दवाई, दिल्ली जल बोर्ड, क्लासरूम और सीसीटीवी घोटालों को दर्शाया गया है.
वहीं इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी अपने पोस्टरों में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. वहीं एक अन्य पोस्टर में आप ने अरविंद केजरीवाल के हाथ में झाड़ू दिखाते हुए पुष्पा स्टाइल में फिर आ रहा है. केजरीवाल कहते हुए भाजपा पर पलटवार किया. इस कैप्शन में केजरीवाल झुकेगा नहीं.'
बता दें कि पुष्पा मूवी का मैसेज है कि हर मुश्किल का सामना करके भी कोई व्यक्ति तस्करी का राजा बन सकता है. मूवी में पुष्पा का बचपन का ट्रॉमा में दिखाया गया है. जहां वह सिर्फ सम्मान चाहता है और उसके पिता के परिवार को उसे और उसकी मां को स्वीकार करने की उम्मीद करता है. हालांकि, वह हर चुनौती का सामना करके तस्करी का राजा बन जाता है.