इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का वादा! मुंबई की महिला से कैसे हुई लाखों की ठगी? आप भी हो जाइए सावधान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महिला को पार्ट टाइम जॉब का ऐड मिला. इस स्कैम का शिकार होकर महिला ने 6 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल ऐड में जल्द पैसे कमाने का दावा किया गया था. जिसका शिकार मुंबई में रहने वाली ये महिला भी हुई.

टेक्नोलॉजी ने आम जिंदगी को जितना आसान बनाया है. उतना ही उसे मुश्किल भी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकी अगर इसका इस्तेमाल सही तरह से होता रहे तो यह बिल्कुल ठीक है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाता है. मुंबई में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कई बार हम लोग टाइमपास के लिए स्क्रॉलिंग करते हैं. इसी स्क्रॉलिंग के दौरान कई बार पार्ट टाइम जॉब के एड दिखाई दे जाते हैं. जिसका शिकार आम लोग हो रहे हैं.
गवा दिए 6 लाख
मुंबई की रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. इंस्टाग्राम पर गोरई नाम की महिला को पार्ट टाइम जॉब का एक एड दिखा. जिसपर क्लिक करना उन्हें भारी पड़ा. यह नुकसान इतना भारी था कि महिला ने एक ही झटके में 6.37 लाख रुपये गंवा दिए. दरअसल एक एड दिखाई दिया. जिसमें तेजी से पैसे कमाने की बात कही गई थी. महिला ने जैसे ही इस पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी का प्रोसेस पूरा किया उसी दौरान स्कैमर्स ने उन्हें फसा लिया और मेहनत की कमाई ठग ली.
इंस्टाग्राम पर मिला था पार्ट टाइम जॉब
ऐसे कई विज्ञापन आपको इंस्टाग्राम पर मिल जाएंगे. ऐसा ही एक पोस्ट महिला को भी 30 नवंबर को दिखाई दिया. जहां उसे टेलीग्राम में एक ग्रुप से जुड़ने को कहा गया था. इस ग्रुप में स्कैमर्स ने लोगों को वीडिया लाइकर करके उससे पैसा कमाने के तरीके सिखाए. इस पर महिला ने यकीन कर लिया और इसकी शुरुआत कर दी. स्कैमर्स ने ट्रस्ट जमाने के लिए पहले कुछ पैसे महिला के अकाउंट में ट्रांसफर भी किए. इससे महिला को विश्वास हुआ कि ये फेक नहीं असली जॉब प्रोफाइल है. स्कैमर्स ने इस जाल में महिला को आगे भी फसाए रखा और अपने जाल में इस कदर फसाया कि उसे पैसे इनवेस्ट करने को कहा.
पैसे इनवेस्ट करते महिला ने किश्तों में 6 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए. उनसे कहा गया कि इसका अच्छा रिटर्न आपको मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. स्कैमर्स ने कोई पैसा रिटर्न नहीं किया उल्टा महिला से पैसे मांगना शुरू कर दिया. महिला ने इसकी शिकायत बोरीवली पुलिस से की है.
आप न करें ऐसी गलती
ऐसी गलती किसी भी शख्स ने अनजाने में हो सकती है. इसलिए इनसे बचने के लिए किसी भी लिंक सोर्स पर क्लिक करने से पहले उसे वेरिफाई कीजिए. जब बात सोशल मीडिया पर मिल रही जॉब्स की हो तो उसे वेरीफाई करना बेहद जरूरी है. जल्द से जल्द मिलने वाले फायदों से सावधान रहें. ऐसे ऑफर काम के लिए हाई रिर्टन का तो वादा करते हैं. लेकिन आमतौर पर यह लोगों को फसाने के लिए एक जाल होता है. कभी भी इस तरह पूछे जाने पर जरूरी जानकारी शेयर न कीजिए. किसी भी ऐसे विज्ञापन जिसपर आपको शक हो उसपर क्लिक न करें और उसे रिपोर्ट कर दें. ताकी आगे भी इस स्कैम का कोई शिकार न हो. अपने परिवार और दोस्तों को भी ऐसे स्कैम्स के बारे में बताए ताकी इस धोखाधड़ी का वो शिकार न हो.