Begin typing your search...

अब 'X' पर मिलेगी नौकरी! मस्क का Grok Ai हुआ फ्री, इमेज से लेकर कंटेंट तक की भरमार

एक्स के सीईओ मस्क ने सभी यूजर्स के लिए Grok AI को फ्री कर दिया है. आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. लेकिन इस बीच आपको कुछेक चीजों का ध्यान रखना होगा. भले ही AI फ्री होगा लेकिन आपको मस्क की इन शर्तों को मानना होगा.

अब X पर मिलेगी नौकरी! मस्क का Grok Ai हुआ फ्री, इमेज से लेकर कंटेंट तक की भरमार
X
( Image Source:  Social Media: X- Grok AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Dec 2024 8:03 PM IST

बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के साथ लोग AI का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में गूगल से लेकर कई बड़ी कंपनियां अपने एआई मॉडल्स को मार्केट में ला चुकी हैं. यूजर्स ने चैटजीपीटी, ओपनएआई और जेमिनी जैसे आर्टिफीशियल इटेलिजेंस का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है. लेकिन यूजर्स को इसके लिए पैसे भरने की जरूरत पड़ती है. अगर हम कहे कि ऐसा नहीं होगा तो क्या आप इस बात को मानेंगे? लेकिन ऐसा सच है.

एक्स कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने एआई मॉडल को पेश किया है. जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. मस्क का Grok AI सभी यूजर्स के लिए फ्री होने वाला है. हालांकि मस्क ने पहले इसे पेड किया था. लेकिन अब इसे फ्री कर दिया गया है. जिसके बाद कोई भी एक्स यूजर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकता है.

कई कंपनियों पर पड़ेगा असर

क्योंकी इस एआई मॉडल को मस्क ने फ्री किया है तो इसका सीधा असर चैटजीपीटी पर पड़ सकता है. आपको बता दें कि लॉन्चिंग के दौरान मस्क ने भी बाकी एआई मॉडल्स की तरह इसका पेड वर्जन पेश किया था. जिसके तहत लोगों को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता था. लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं. आपको एक्ट्रा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं. आपको बता दें कि साल 2023 में मस्क ने अपना AI ग्रोक को लॉन्च किया और इसे इसके साथ ही जोड़ा गया.

फिलहाल कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी तो नहीं दी गई कि आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं. लेकिन जब यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे बिना किसी रुकावट के चलाया जा रहा है. यूजर्स ने देखा कि उन्होंने इसका सब्सक्रिप्शन प्लान भी नहीं लिया था. इसके बावजूद वो इसमें वो सब कर पा रहे हैं जो अन्य ऐआई मॉडल अपने पेड प्लान में देते हैं.

फ्री है लेकिन जान लें ये बात

भले ही मस्क ने इस AI को फ्री कर दिया हो लेकिन यहां आपको लिमिटाइज्ड होना पड़ेगा. यानी आप इस्तेमाल बिना पैसे भरे तो कर सकते हैं. लेकिन कुछ ही सवाल AI से पूछ पाएंगे. कंपनी ने एक लिमीट सेट की है. जिसके तहत आप सिर्फ दो घंटे में सिर्फ 10 सवाल ही एआई से पूछ पाएंगे. इसके बाद आपको सिर्फ फैसेलिटी मिलेगी तो इमेज जनरेट करने की. हर दिन आप चार इमेज जनरेट कर पाएंगे.

इमेज, कॉन्टेंट जानें क्या कर पाएगे Grok AI

अब अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक्स पर अकाउंट बनाना होगा. आपको अकाउंट बनाकर फोन नंबर फोन लिंक करना होगा. आप ग्रोक एआई से ट्रेंडिंग टॉपिक्स को समझ सकते हैं साथ ही कोडिंग और आर्टिकल लिखने जैसे काम उससे करवा सकते हैं. आप इस एआई में इमेज भी तैयार कर सकते हैं. एक्स पर यूजर्स सिर्फ एआई का ही नहीं इस पर जॉब भी सर्च कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने अलग से एक कॉलम दिया है, ये बिल्कुल जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म लिंकडइन की तरह काम करता है. आपको एक कीवर्ड डालना होगा उससे रिलेटेड जॉब एक्स पर आपको दिखाई देना शुरू हो जाएंगे.

अगला लेख