Begin typing your search...

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मिली कश्मीर-लद्दाख की कमान

Lieutenant General Pratik Sharma: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सेक्टर की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मी को सौंपी है. वह लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार की जगह चुने गए हैं. शर्मा इन्फैंट्री ऑफिसर हैं. वह पिछले तीन दशक से सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रतीक शर्मा पहले डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस, मिलिट्री सेक्रेटरी ब्रांच में सीनियर पोस्ट पर तैनात थे.

कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मिली कश्मीर-लद्दाख की कमान
X
( Image Source:  @manaman_chhina )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 29 April 2025 12:56 PM

Lieutenant General Pratik Sharma: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारत-पाक सीमा हो या चीन सीमा हर जगह सेना के जवान निगरानी कर रहे हैं. हर हरकत को रिकॉर्ड किया जा रहा है और एक्शन लिया जा रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सेक्टर की जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मी को सौंपी है.

प्रतीक शर्मा को उधमपुर स्थित नॉर्दन आर्मी कमांड का नया कमांडर-इन-चीफ बनाया गया है. भारत सरकार ने सोमवार 28 अप्रैल को इस फैसले की मंजूरी दी. वह लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार की जगह चुने गए हैं. कुमार ने अपनी ड्यूटी के दौरान कई अहम फैसले लिए हैं.

कौन हैं प्रतीक शर्मा?

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा इन्फैंट्री ऑफिसर हैं. वह पिछले तीन दशक से सेना में अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कई अहम अभियान में अपना योगदान दिया है, जिनमें ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन पराक्रम और ऑपरेशन रक्षक शामिल हैं. शर्मा को अब उत्तरी पाकिस्तान के साथ एलओसी और एलएसी पर भी चौकसी रखनी होती है, इसलिए उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है.

क्या होगी जिम्मेदारियां?

प्रतीक शर्मा पहले डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस, मिलिट्री सेक्रेटरी ब्रांच में सीनियर पोस्ट पर तैनात थे. वह इन्फॅोर्मेशन डायरेक्टर में इन्फॅोर्मेशन वॉरफेयर के महानिदेशक रह चुके हैं. वह 1 मई से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.

उधमपुर में है हेडक्वार्टर

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी कमान का हेडक्वार्टर स्थित है. इनकी जिम्मेदारी एलओसी की सुरक्षा और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को देखना होता है. यहां के वर्तमान कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार रिटायर होने वाले हैं.

हरकतों से नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ अपने कई समझौते को रद्द कर दिया. इसके बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. 28-29 की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास गोलीबारी की थी. बीते दिन पुंछ में भी फायरिंग की गई थी. अब भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान से बदला लेने की ठान ली है. पहलगाम आतंकी हमले का बदला जल्द ही लिया जाएगा.

India Newsआतंकी हमला
अगला लेख