Begin typing your search...

आकाश मिसाइल ने भेदा आसमान, तो Zu-23-2 ने उड़ाए पाकिस्तानी ड्रोन के चीथड़े, जानें खासियत

जहां पाकिस्तानी ड्रोन और फाइटर जेट भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, वहीं भारत ने बिना समय गंवाए Zu-23-2 और आकाश मिसाइल सिस्टम को आगे किया. Zu-23-2 ने ज़मीन से ऐसे गोले बरसाए कि पाक के ड्रोन आसमान में पल भर में बिखर गए.

आकाश मिसाइल ने भेदा आसमान, तो Zu-23-2 ने उड़ाए पाकिस्तानी ड्रोन के चीथड़े, जानें खासियत
X
( Image Source:  x- Vishnu Som )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 9 May 2025 11:01 AM IST

जब पाकिस्तानी हथियारों ने भारत की सरहदों की ओर आंख उठाई, तब Zu-23-2 और आकाश मिसाइल सिस्टम ने पाक को धूल चटा दी. एक ने ज़मीन से आसमान में बिजली की रफ्तार से दागे गोले, तो दूसरे ने रडार से निशाना साधकर दुश्मन के फाइटर जेट को चीर डाला.

तेज़ फायरिंग, सटीक ट्रैकिंग और दमदार तकनीक के साथ इन दोनों भारतीय हथियारों ने पाकिस्तान के ड्रोन और लड़ाकू विमानों को न सिर्फ रोका, बल्कि उन्हें चकनाचूर कर दिया.

Zu-23-2

जब भारतीय सेना और वायुसेना के सामने दुश्मन के हवाई हमलों का खतरा मंडराता था, तब Zu-23-2 ने दुश्मन के हथियारों को चकनाचूर कर दिया. यह 23 मिमी की ट्विन-बैरल ऑटोमैटिक एंटी-एयरक्राफ्ट गन है, जिसे भारतीय सेना ने अपने बेड़े में शामिल किया था. इस गन का डिज़ाइन न केवल प्रभावी था, बल्कि इसकी गति और सटीकता ने उसे मैदान में एक ताकतवर हथियार बना दिया.

Zu-23-2 की ताकत

जब पाकिस्तान के ड्रोन उधमपुर और अन्य क्षेत्रों में भारतीय सरहदों की ओर बढ़ रहे थे, तब Zu-23-2 ने अपनी तेज़ी और सटीकता से उनके परखच्चे उड़ा दिए.

  • इस ऑटोमैटिक गन की रेंज 2.5 किलोमीटर तक है और इसकी स्पीड 970 मीटर प्रति सेकंड है.
  • यह किसी भी लो-फ्लाइंग वाले लक्ष्य जैसे ड्रोन, हेलीकॉप्टर या प्लेन को तुंरत टारगेट करती है.
  • ऑप्टिकल साइट और रडार-आधारित ट्रैकिंग के साथ, यह मोबाइल और स्थिर दोनों तैनाती विकल्पों के साथ भारतीय सेना की रक्षा का अहम हिस्सा बन गया, जिससे हर बार खतरे को बेअसर किया गया.

क्या है आकाश मिसाइल

DRDO के वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर एक ऐसा हथियार तैयार किया, जो दुश्मन के हवाई हमलों को बीच आसमान में ही नष्ट कर सके. भारत की पहली स्वदेशी, मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल प्रणाली का, जिसे नाम मिला: आकाश. यह कोई आम मिसाइल नहीं है. जब भी देश के आसमान में कोई खतरा मंडराता है, तो आकाश मिसाइल सिस्टम सामने आता है. तेजी से टारगेट लॉक करता है और सटीक निशाना लगाता है.

आकाश मिसाइल की खासियत

जब पाकिस्तान का JF-17 जेट श्रीनगर की ओर बढ़ रहा था, तब आकाश मिसाइल प्रणाली ने अपनी रडार-आधारित गाइडेंस से उसे नष्ट कर दिया.

  • यह मिसाइल 25-30 किलोमीटर की रेंज और 18 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर वार करने में सक्षम है.
  • ड्रोन, फाइटर जेट्स और क्रूज मिसाइलों को उड़ाने की ताकत रखती है.
  • 90% से अधिक की सटीकता और मोबाइल लॉन्चर की लचीलापन के साथ आकाश मिसाइल ने ड्रोनों और मिसाइलों के खिलाफ अहम रक्षा भूमिका निभाई है.


ऑपरेशन सिंदूरआतंकी हमलाएयर स्ट्राइक
अगला लेख