अभी नहीं टला खतरा! IndiGo और Air India ने 13 मई के लिए 6 शहरों के रूट्स की कैंसिल की फ्लाइट्स
IndiGo And Air India Flight: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर काफी तनाव देखने को मिला है. पाकिस्तान ने लगातार बॉर्डर एरिया पर ड्रोन हमले की कोशिश की. हालिया घटना और यात्रियों को की सुरक्षा को देखते हुए, IndiGo और Air India ने मंगलवार 13 मई को देश के 6 प्रमुख एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया

IndiGo And Air India Flight: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर सहमति के बाद भी, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर नियमों का उल्लंघन किया गया. भारत के बॉर्डर वाले इलाके जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन उड़ते देखे गए. पाकिस्तानी सेना सहमति के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. इस तनाव का असर अब हवाई यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है.
भारतीय एयरलाइंस IndiGo और Air India ने मंगलवार 13 मई को देश के 6 प्रमुख एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द करने की घोषणा की है. यह फैसला नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए, लिया गया है. इस पहले एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट्स को सिविल उड़ानों के लिए फिर से खोलने का ऐलान किया था.
यहां रहेगी यात्रा पर रोक
IndiGo और Air India ने एक्स पोस्ट में फ्लाइट रद्द करने की जानकारी दी है. मंगलवार को दोनों एयरलाइंस की जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 13 मई को रद्द रहेंगी। वहीं Air India ने जोधपुर, भुज और जामनगर को भी अपनी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है.
इंडिगो ने किया पोस्ट
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हाल के हालात को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, 13 मई 2025 को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं. हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं और इसके लिए हमें खेद है. कंपनी ने कहा, हमारी टीम स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और सभी अपडेट्स समय-समय पर शेयर किए जाएंगे. कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर चेक कर लें. किसी भी मदद के लिए आप हमें कॉल या मैसेज कर सकते हैं. हम हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर हैं.
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें. हालिया घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए और आपकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जल्द अपडेट देंगे. वहीं ज्यादा जानकारी के लिए यात्री 011-69329333 / 011-69329999 नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा Air India की वेबसाइट http://airindia.com पर विजिट करके अपडेट ले सकते हैं.
32 एयरपोर्ट्स फिर से चालू
सोमवार को AAI ने घोषणा की थी कि उत्तर और पश्चिम भारत के 32 एयरपोर्ट्स, जो पर युद्ध को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 15 मई तक बंद किए गए थे. अब सिविल उड़ानों के लिए खोल दिए गए हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी एयरलाइंस से सीधा संपर्क कर फ्लाइट स्टेटस की जानकारी लें और वेबसाइट्स पर नियमित अपडेट्स चेक करते रहें.