Begin typing your search...

पाकिस्तान की गोलियों ने छीने भारत के लाल... माताओं की गोद उजड़ी, चार वीर सपूत शहीद

सीजफायर के बावजूद जम्मू में पाकिस्तानी ड्रोन और गोलीबारी से तनाव बढ़ गया है. पुंछ, उधमपुर और आरएस पुरा में हुए हमलों में थलसेना के दो, वायुसेना का एक और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गए, जबकि सात घायल हुए हैं. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाक को चेतावनी दी है. शहीदों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जा रही है.

पाकिस्तान की गोलियों ने छीने भारत के लाल... माताओं की गोद उजड़ी, चार वीर सपूत शहीद
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 11 May 2025 6:35 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. इसके बाद भी रात में जम्मू क्षेत्र में कई ड्रोन देखे गए और गोलीबारी हुई. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी और ड्रोन हमलों ने सीमा पर तनाव को और बढ़ा दिया था. इसके बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान को चेतावनी दी.

इसी बीच जानकारी मिली है कि इस संघर्ष में भारतीय सेना के दो जवान, वायुसेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक उपनिरीक्षक शहीद हो गए. इसके साथ ही बीएसएफ के सात अन्य जवान घायल हुए हैं. यह हमला पाकिस्तान की ओर से जारी उकसावे की रणनीति का ताजा उदाहरण है, जिसने सीमा पर सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर ला दिया.

चौकी के पास फटा तोप का गोला

हिमाचल प्रदेश के जेसीओ सूबेदार मेजर पवन कुमार शनिवार सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में तैनात थे, जब उनकी चौकी के पास दुश्मन की ओर से दागा गया तोप का गोला फट गया. इस विस्फोट में पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. यह इलाका हमेशा से नियंत्रण रेखा के पास होने की वजह से पाकिस्तान की ओर से निशाने पर रहता है.

चार दिन पहले ही उधमपुर आए थे सुरेंद्र

जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के 25 वर्षीय राइफलमैन सुनील कुमार आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की रातभर की गोलीबारी के दौरान घायल हो गए थे. वहीं, भारतीय वायुसेना के 36 वर्षीय मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, जो हाल ही में बेंगलुरु से उधमपुर स्थानांतरित किए गए थे, पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में शहीद हो गए. सुरेंद्र कुमार को हालात की गंभीरता के चलते चार दिन पहले ही उधमपुर में तैनात किया गया था.

झुंझुनू में पसरा मातम

सार्जेंट मोगा के शहीद होने की खबर उनके राजस्थान के झुंझुनू जिले स्थित गांव मेहरादासी में पहुंचते ही मातम पसर गया. उनके परिवार में मां नानू देवी, पत्नी सीमा और दो बच्चे हैं. स्थानीय प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

BSF जवान मो. इम्तियाज हुए शहीद

आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज भी शहीद हो गए. उनकी यूनिट पर जबरदस्त फायरिंग की गई, जिसमें इम्तियाज समेत सात अन्य जवान घायल हुए. इम्तियाज की मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है. पाकिस्तान की लगातार उकसावे की कार्रवाई भारत की सीमा सुरक्षा पर एक सीधा हमला है, जिसका करारा जवाब दिए जाने की संभावना प्रबल होती जा रही है.

ऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख