Begin typing your search...

सीजफायर के उल्लंघन के बाद सेना को खुली छूट, बौखलाए पाक पीएम; 10 Points में जानें अबतक क्या-क्या हुआ

अमेरिका की मध्यस्थता से भारत-पाक के बीच घोषित संघर्षविराम के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन हमले और गोलीबारी कर उल्लंघन किया. भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे उकसावे की कार्रवाई करार दिया और सेना को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दे दी. सीजफायर होते ही अब सीमावर्ती राज्यों में धीरे धीरे हालत सामान्य हो रहे हैं.

सीजफायर के उल्लंघन के बाद सेना को खुली छूट, बौखलाए पाक पीएम; 10 Points में जानें अबतक क्या-क्या हुआ
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 May 2025 8:17 AM IST

सीजफायर के अमेरिकी घोषणा के कुछ ही घंटों बाद भारत-पाक सीमा पर हालात फिर तनावपूर्ण हो गए. श्रीनगर समेत कई भारतीय इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और धमाकों की आवाज़ों से लोगों में डर फैल गया. संघर्षविराम का उल्लंघन होते ही भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और साफ किया कि सेना को जवाबी कार्रवाई की पूरी छूट दे दी गई है. मंत्रालय ने इसे एक स्पष्ट उकसावे की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भड़काऊ बयान देते हुए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए और पहलगाम हमले को बहाना बताकर युद्ध जैसे हालात पैदा करने की बात कही. शरीफ ने चीन को 'भरोसेमंद मित्र' करार दिया और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन मांगा. उधर, भारत के कई सीमावर्ती शहरों राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई थी और सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई थी. आइए जानते हैं की अबतक क्या क्या हुआ?

अबतक के 10 Updates

  • अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का समझौता हुआ, जिसे शनिवार शाम 5 बजे प्रभावी किया गया.
  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की सक्रिय मध्यस्थता से यह समझौता संभव हुआ. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इसे 'सुंदर साझेदारी' बताया और क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना.
  • सीजफायर के महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी और ड्रोन हमलों के ज़रिए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
  • श्रीनगर, बारामूला, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए, जबकि नगरोटा आर्मी स्टेशन के पास गोलीबारी हुई, जिसमें एक जवान घायल हुआ. बारामूला में एक संदिग्ध ड्रोन विस्फोट की भी पुष्टि हुई.
  • विदेश मंत्रालय ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की हरकत को "घोर उल्लंघन" बताया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सेना को सख्त और ठोस कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. यह स्पष्ट किया गया कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन उकसावे पर चुप नहीं बैठेगा.
  • सीजफायर के ऐलान के तुरंत बाद पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने भारत पर 'गीदड़ भभकी' देने का आरोप लगाया. शरीफ ने कहा कि भारत पहलगाम हमले को बहाना बनाकर युद्ध के हालात पैदा कर रहा है. साथ ही उन्होंने चीन को 'भरोसेमंद मित्र' बताते हुए संकेत दिया कि पाकिस्तान को बाहरी समर्थन प्राप्त है.
  • भारत के NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई. डोभाल ने कहा, "युद्ध भारत का विकल्प नहीं है", लेकिन क्षेत्रीय शांति के लिए भारत पूरी तरह तैयार है. बातचीत का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखना और चीनी रुख पर स्पष्टता लाना था.
  • पाकिस्तान की हरकतों के मद्देनज़र भारत के राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ब्लैकआउट की स्थिति लागू की गई है. संवेदनशील इलाकों में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है और एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय किए गए.
  • पंजाब के फिरोजपुर और पठानकोट में रातभर कोई ड्रोन मूवमेंट, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली. साथ ही जम्मू शहर में भी रात शांतिपूर्वक बीती, किसी प्रकार का ड्रोन अटैक या सीमा उल्लंघन दर्ज नहीं हुआ.
  • अमृतसर के डीसी कार्यालय ने सुबह एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. हालांकि, रेड अलर्ट अभी भी लागू है. अलर्ट के दौरान सायरन बजाए जाएंगे, जो किसी भी आपात स्थिति का पूर्व संकेत होंगे.
पाकिस्तानऑपरेशन सिंदूर
अगला लेख