Begin typing your search...

Goa Club में धूं-धूं जल रहे लोग, उधर मालिक फरार होने के लिए बुक रहा था बैंकॉक की फ्लाइट- पढ़ें अब तक के बड़े खुलासे

गोवा के एक क्लब में भीषण आग लगने से लोग जान बचाने के लिए चीखते-भागते रहे, जबकि दूसरी तरफ क्लब का मालिक मौके से फरार होने के लिए बैंकॉक की फ्लाइट बुक करने में जुटा था. जांच में सामने आया कि क्लब में सुरक्षा इंतज़ाम बेहद कमजोर थे. इमरजेंसी एग्ज़िट बंद थे और आग बुझाने के उपकरण भी काम नहीं कर रहे थे.

Goa Club में धूं-धूं जल रहे लोग, उधर मालिक फरार होने के लिए बुक रहा था बैंकॉक की फ्लाइट- पढ़ें अब तक के बड़े खुलासे
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Dec 2025 11:13 PM

गोवा के अंजुना स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में लगी भीषण आग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, जब दमकल कर्मी और स्थानीय टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, ठीक उसी समय-7 दिसंबर की रात 1:17 बजे- फरार चल रहे लुथरा ब्रदर्स (सौरभ और गौरव) ने थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए. यह वही रात थी जब आग ने 25 लोगों की जान ले ली थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस खुलासे के बाद दोनों भाइयों पर संदेह और गहरा गया है, जो त्रासदी के कुछ ही घंटों के भीतर देश छोड़कर भाग निकले थे. जांचकर्ताओं का कहना है कि MakeMyTrip पर टिकट बुकिंग तब की गई जब घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'जब हमारी टीमें लोगों को बचाने की कोशिश कर रही थीं, उसी वक्त वे भारत से भागने की तैयारी कर रहे थे.'

कोर्ट में दावा-'ट्रिप पहले से प्लान थी'

हालांकि अदालत में लुथरा ब्रदर्स ने दावा किया कि विदेश यात्रा पहले से तय थी. रोहिणी कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि सौरभ 6 दिसंबर को ही “बिजनेस मीटिंग” के लिए थाईलैंड रवाना हो गए थे. वकील ने अदालत को बताया, '6 दिसंबर को आवेदक पेशेवर काम और संभावित रेस्टोरेंट साइट देखने थाईलैंड गए थे.' साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों भाई भारत लौटना चाहते हैं लेकिन गिरफ्तारी के डर से उन्हें कानूनी सुरक्षा चाहिए.

लेकिन रोहिणी कोर्ट ने उनकी ट्रांजिट एंटिसिपेटरी बेल पर तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया. इस पर अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. वहीं, अदालत में मौजूद गोवा पुलिस ने उनकी याचिका का कड़ा विरोध किया.

'विच-हंटिंग' का आरोप: 'भारत लौटना चाहता हूँ लेकिन गिरफ्तारी की आशंका'

दोनों भाइयों का पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता सिधार्थ लुथरा और तनवीर अहमद मीर ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल भारत लौटने को तैयार हैं लेकिन गिरफ्तारी की आशंका उन्हें रोक रही है. वकील ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मैं भारत लौटना चाहता हूं, लेकिन ये लोग मुझे उतरते ही गिरफ्तार करना चाहते हैं. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि मुझे गोवा कोर्ट जाने तक राहत मिले. यह सीधी-सीधी विच-हंटिंग है.”

दूसरी शैक का ध्वस्तीकरण-लुथरा ब्रदर्स बोले-

अदालत में लुथरा ब्रदर्स ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी दूसरी गोवा प्रॉपर्टी की तोड़फोड़ “बदले की कार्रवाई” को दर्शाती है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आग के बाद सभी अवैध बीच-शैक और बिना फायर-सेफ्टी मंजूरी वाले ढाँचों पर कार्रवाई का आदेश दिया था. प्रशासन ने कहा कि यह शैक भी 'पूरी तरह अवैध' थी और उसमें सुरक्षा इंतजाम नहीं थे, इसलिए यह अंजुना नाइटक्लब की तरह हादसे का कारण बन सकती थी.

अन्य गिरफ्तारियां और तेज़ी से आगे बढ़ती जांच

उधर, इस मामले में एक और आरोपी अजय गुप्ता को बुधवार को दिल्ली मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मेडिकल जांच के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए गोवा ले जाया जाएगा. गोवा पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और घटना की पूरी कड़ी को जोड़ते हुए और गिरफ्तारियाँ भी हो सकती हैं. फिलहाल मामला रोहिणी कोर्ट में लंबित है, जहाँ लुथरा ब्रदर्स की याचिका और गोवा सरकार का जवाब कल फिर सुना जाएगा.

अगला लेख