Begin typing your search...

Goa Club Fire: जिनके क्‍लब में बेमौत मारे गए 25 लोग, वो खुद को बता रहे पीड़ित; लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट से झटका

गोवा के अर्पोरा स्थित Birch by Romeo Lane में 7 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद फरार आरोपी गौरव और सौरभ लुथरा ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में नया दावा पेश किया है. दोनों फिलहाल थाईलैंड में हैं और इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद भी भारत लौटने से इनकार कर रहे हैं.

Goa Club Fire: जिनके क्‍लब में बेमौत मारे गए 25 लोग, वो खुद को बता रहे पीड़ित; लूथरा ब्रदर्स को कोर्ट से झटका
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Dec 2025 4:12 PM IST

गोवा के अर्पोरा स्थित Birch by Romeo Lane में 7 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद फरार आरोपी गौरव और सौरभ लुथरा ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में नया दावा पेश किया है. दोनों फिलहाल थाईलैंड में हैं और इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद भी भारत लौटने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे 'अधिकारियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई' का शिकार हैं और बिना सुरक्षा के भारत लौटने में खतरा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लुथरा ब्रदर्स ने अदालत में याचिका दायर कर कहा कि क्लब का दैनिक संचालन वे नहीं, बल्कि 'ऑन-ग्राउंड मैनेजर्स' संभालते थे. साथ ही, उन्होंने अदालत से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की ताकि वे भारत लौटकर गोवा की अदालत का रुख कर सकें. कोर्ट में लुथरा ब्रदर्स का बयान- 'हम ऑपरेशन नहीं चलाते, बदले की भावना से कार्रवाई हो रही'

याचिका में दोनों ने कहा कि 'आवेदक और उसके साझेदार दिल्ली से संचालन देखते हैं और रोज़ाना की गतिविधियों को नहीं संभालते. रोज़मर्रा का संचालन ज़मीनी/रेस्तरां प्रबंधकों द्वारा किया जाता है. वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लुथरा और तनवीर अहमद मीर की ओर से पेश तर्क में कहा गया कि दोनों भाई गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं लौट रहे हैं और अदालत से सुरक्षा चाहते हैं.

उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि ' हम कह रहे है कि हम भारत लौटना चाहते हूं, लेकिन वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं. मैं इस देश में वापस आने और गोवा की अदालत का दरवाज़ा खटखटाने के लिए राहत मांग रहा हूं… यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों की जान गई, लेकिन मुझे जिस बात की चिंता है वह है यह हमें फसाने की साजिश की जा रही है.

पुलिस का दावा कि 5 घंटे में देश छोड़ भागे, लेकिन आरोपी का तर्क. 'एक दिन पहले बिजनेस मीटिंग के लिए गया था. गोवा पुलिस का कहना है कि हादसे के पांच घंटे के भीतर ही दोनों आरोपी दिल्ली से थाईलैंड भाग गए. लेकिन कोर्ट में सौरभ लुथरा ने यह कहकर कहानी बदलने की कोशिश की कि वह आग लगने से एक दिन पहले ही बिजनेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गया था. उनके वकील ने कहा कि '6 दिसंबर को आवेदक अपने पेशेवर कामकाज और संभावित रेस्टोरेंट साइटों से जुड़े एक बिज़नेस मीटिंग के लिए थाईलैंड गया था.”

‘दूसरा क्लब ढहाया गया… यह बदले की कार्रवाई का सबूत’

याचिका में दोनों भाइयों ने यह भी आरोप लगाया कि गोवा में उनके दूसरे क्लब को गैरकानूनी तरीके से बुलडोज़ कर गिराया गया, जो अधिकारियों की “प्रतिशोध की कार्रवाई” का प्रमाण है. हादसे के बाद गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने तुरंत अवैध रूप से बने शैक को ढहाने का आदेश दिया था, जिसके बाद बुलडोज़र चलाया गया.

लुथरा ब्रदर्स की ट्रांज़िट एंटीसीपेटरी बेल पर नोटिस, कल फिर सुनवाई

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गोवा सरकार से लुथरा ब्रदर्स की ट्रांज़िट एंटीसीपेटरी बेल याचिका पर जवाब मांगा है. अब इस मामले की सुनवाई कल होगी. लुथरा ब्रदर्स पर इंटरनेशनल स्तर पर तलाश जारी है, लेकिन वे बिना सुरक्षा गारंटी के भारत लौटने से इनकार कर रहे हैं.

India News
अगला लेख