Begin typing your search...

मैं सिर्फ नाम का पार्टनर, मुझे कुछ नहीं पता... Goa Nightclub Fire Case में पुलिस हिरासत में लिए गए अजय गुप्ता ने क्या-क्या बताया?

नॉर्थ गोवा के Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में हुई भीषण आग में 25 लोगों की मौत के मामले में जांच तेज हो गई है.. क्लब के साझेदार अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया गया, जिन्हें बुधवार को गोवा ले जाया जाएगा. गुप्ता ने कहा कि वह 'सिर्फ पार्टनर' थे और संचालन संबंधी फैसलों से उनका कोई लेना-देना नहीं था. उनके खिलाफ पहले ही Look Out Circular (LOC) जारी किया गया था. मुख्य मालिक सौरभ और गौरव लूथरा आग के बाद थाईलैंड भाग चुके हैं, जिन पर इंटरपोल ने Blue Corner Notice जारी किया है. एक अन्य सह-मालिक सुरिंदर खोसला पर भी LOC जारी है. अब तक क्लब के ऑपरेशंस से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मैं सिर्फ नाम का पार्टनर, मुझे कुछ नहीं पता... Goa Nightclub Fire Case में पुलिस हिरासत में लिए गए अजय गुप्ता ने क्या-क्या बताया?
X
( Image Source:  ANI )

North Goa Nightclub Fire Case: नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद जांच तेज हो गई है. इसी सिलसिले में दिल्ली से हिरासत में लिए गए क्लब के चार साझीदारों (Partners) में से एक अजय गुप्ता ने अपनी भूमिका को सीमित बताते हुए संचालन संबंधी जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया है.

हिरासत में लिए जाने के बाद News18 India से बातचीत में गुप्ता ने कहा, “मैं सिर्फ पार्टनर था, मुझे बाकी चीजों की जानकारी नहीं थी.” उनके इस बयान को क्लब की जिम्मेदारियों से दूरी बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

आज गोवा ले जाया जाएगा, गिरफ्तारी पक्की

दिल्ली में डिटेन किए जाने के बाद अजय गुप्ता को बुधवार को गोवा लाया जाएगा, जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. अधिकारियों ने बताया कि विदेश भागने की आशंका पर पहले ही उनके खिलाफ Look Out Circular (LOC) जारी किया गया था. दिल्ली स्थित उनके घर पर छापेमारी में जब वह नहीं मिले, तो पुलिस ने उन्हें बाद में खोजकर हिरासत में लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “गुप्ता को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर बुधवार को गोवा लाया जाएगा.”

GST दस्तावेजों में मालिकाना हक की पुष्टि

नाइटक्लब के GST दस्तावेज़ों में अजय गुप्ता के नाम के साथ लूथरा ब्रदर्स, सौरभ और गौरव लूथरा, के नाम भी दर्ज हैं, जो उनके आधिकारिक पार्टनर होने की पुष्टि करता है. पुलिस अब क्लब की वास्तविक मैनेजमेंट स्ट्रक्चर और जिम्मेदारियों के बंटवारे को समझने के लिए पूछताछ को अहम मान रही है.

मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड फरार

इस हादसे के बाद मुख्य मालिक सौरभ और गौरव लूथरा घटना के तुरंत बाद फुकेत, थाईलैंड भाग गए. गोवा पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने दोनों के खिलाफ Blue Corner Notice जारी कर दिया है, जिससे अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी उनकी लोकेशन ट्रैक करने में जुट गई हैं.

एक और को-ओनर Surinder Khosla पर LOC जारी

क्लब के एक अन्य सह-मालिक और ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ भी LOC जारी किया गया है. जांच एजेंसियां इन्हें भी जल्द पकड़ने की कोशिश में हैं.

अब तक पांच लोग गिरफ्तार

हादसे के बाद ऑपरेशंस से जुड़े पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं.

जांच का फोकस: सुरक्षा में चूक कैसे हुई?

पुलिस का कहना है कि गुप्ता समेत सभी पार्टनर्स से पूछताछ जरूरी है ताकि पता लगाया जा सके कि क्लब में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हुआ या नहीं, आग लगने की असली वजह क्या थी, और किस स्तर पर लापरवाही हुई. 6 दिसंबर की रात करीब आधी रात को लगी इस भीषण आग ने न सिर्फ 25 लोगों की जान ली, बल्कि गोवा के एंटरटेनमेंट हब में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

India News
अगला लेख