Begin typing your search...

5 घंटे में थाईलैंड फरार! Goa Fire Tragedy के बाद Luthra Brothers के भागने पर DIG का बड़ा खुलासा

गोवा के अर्पोरा स्थित Birch by Romeo Lane में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद पूरा मामला देशभर में सुर्खियों में है. हादसे के महज पांच घंटे बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लुथरा के देश छोड़कर थाईलैंड भागने पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक आरोप लग रहे हैं कि कहीं न कहीं पुलिस की मदद से ही आरोपी इतनी जल्दी देश से फरार हो पाए.

5 घंटे में थाईलैंड फरार! Goa Fire Tragedy के बाद Luthra Brothers के भागने पर DIG का बड़ा खुलासा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Dec 2025 12:13 AM

गोवा के अर्पोरा स्थित Birch by Romeo Lane में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद पूरा मामला देशभर में सुर्खियों में है. हादसे के महज पांच घंटे बाद क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लुथरा के देश छोड़कर थाईलैंड भागने पर सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक आरोप लग रहे हैं कि कहीं न कहीं पुलिस की मदद से ही आरोपी इतनी जल्दी देश से फरार हो पाए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

लेकिन गोवा पुलिस ने अब इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) वर्षा शर्मा ने साफ कहा है कि पुलिस की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की गई. उन्होंने दावा किया कि जैसे ही घटना हुई, क्लब मैनेजमेंट ने मालिकों को सूचना दे दी और अपराध की गंभीरता देखते हुए दोनों ने खुद भागने का फैसला किया.

लुथरा ब्रदर्स पांच घंटे में कैसे भागे? DIG ने बताई पूरी कहानी

हादसे के कुछ ही घंटों बाद गौरव और सौरभ लुथरा दिल्ली पहुंचे और रविवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट से फुकेट (थाईलैंड) निकल गए. उस समय तक गोवा पुलिस की ओर से लुक आउट सर्कुलर (LOC) भी जारी नहीं हुआ था. इस पर सवाल उठे कि क्या पुलिस पांच घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज को सूचना नहीं दे पाई?

DIG वर्षा शर्मा ने जवाब दिया कि हमने तुरंत ही मालिकों और दस्तावेज़ों की जांच शुरू की… उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई और तत्काल कुछ कार्रवाई भी की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की, लेकिन आरोपी अपने नेटवर्क के जरिए पहले ही निकल गए थे.

क्या पुलिस में किसी ने आरोपियों को टिप दी?

सोशल मीडिया पर यह दावा फैल रहा था कि पुलिस विभाग के किसी अंदरूनी व्यक्ति ने लुथरा ब्रदर्स को आग लगते ही सतर्क कर दिया. इस पर DIG ने सख्त प्रतिक्रिया दी. हमने तुरंत ही मालिकों और दस्तावेज़ों की जांच शुरू की… उन्हें ढूंढने की कोशिश की गई और तत्काल कुछ कार्रवाई भी की गई. उन्होंने कहा कि मैनेजर्स ने खुद मालिकों को जानकारी दी होगी, पुलिस का इसमें कोई रोल नहीं है.

IPS अधिकारियों पर लगे आरोप भी खारिज

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वरिष्ठ IPS अधिकारी पहले से क्लब की गैर-कानूनी गतिविधियों से वाकिफ थे, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की. DIG वर्षा शर्मा ने इसे ‘बेमतलब की अफवाह’ बताया. जिस पल हमें कॉल मिला, उसी समय संभवतः उन्हें भी जानकारी मिल गई होगी. और घटना की गंभीरता देखते हुए, उन्होंने भागने का फैसला कर लिया."उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर भारत लाया जाएगा.

क्लब बिना NOC के चल रहा था, पुलिस क्या कर रही थी?

जब पूछा गया कि क्लब बिना परमिट और NOC के कैसे चल रहा था, DIG शर्मा ने कहा कि पुलिस का काम हर जगह जाकर NOC चेक करना नहीं है. यह जिम्मेदारी सिविक अथॉरिटीज की होती है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद जो हुआ, उसमें पुलिस की तरफ से किसी तरह की चूक नहीं हुई.

"पांच घंटे के भीतर ही वे इसलिए फरार होने में सफल हो गए क्योंकि वह जगह उनकी ही थी… चूंकि वे गोवा में नहीं थे, इसलिए वे दिल्ली से विदेश के लिए रवाना हो गए. LOC से लेकर ब्लू कॉर्नर नोटिस तक. पुलिस ने कहा कि सही दिशा में बढ़ रही है कार्रवाई. DIG ने बताया कि LOC जारी किया जा चुका है, ब्लू कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया चल रही है, इंटरनेशनल एजेंसियों से भी मदद ली जा रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि लुथरा ब्रदर्स जल्द कानून के दायरे में होंगे.

India News
अगला लेख